पशुपालन विभाग में पांच साल काम करवाने के बाद एक कलम से अचानक हटाए गए एआई वर्करों में भारी रोष पनप रहा है। जिला सचिवालय के सामने एआई वर्कर वैलफेयर संघ के धरने को 39 दिन हो गए हैं। सीएम सिटी के अलावा इंद्री में राज्य मंत्री व यमुनानगर में नौकरी की मांग करते हुए धरने पर डटे हैं। एआई वर्कर वैलफेयर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास बांगड़ ने कहा कि भाजपा सरकार रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आई थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद रोजगार छीनने में सरकार जुटी हुई है। प्रदेश में ऐसे 1145 वर्कर हैं, जिन्हें नौकरी से निकाला गया है। इन वर्करों के परिवारों पर रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। इंद्री में राज्य मंत्री के निवास के बाहर भी एआई वर्कर धरना देकर बैठे हैं, लेकिन मंत्री एक बार भी वर्करों से मिलने तक नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर सकारात्मक कदम वर्करों के हित में नहीं उठाया तो पूरे प्रदेश में धरने प्रदर्शन किए जाएंगे। इस अवसर पर सोनीपत से विक्रम, विनोद, कुलदीप, कपिल शर्मा, रविंदर व परवीन सहित बड़ी संख्या में एआई वर्कर मौजूद रहे।