December 23, 2024
DSC08843 (1)

ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लगे पार्ट टाईम टयूबवैल आपरेटरों को हटाने के विरोध में पब्लिक हैल्थ ग्रामीण टयूबवैल आपरेटरों ने आज 11वें दिन भी प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा। टयूबवैल आपरेटरों ने सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर जिला प्रधान सतविंद्र सिंह ने कहा कि 22 अक्तूबर 2017 को हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ का शिष्टमंडल व यूनियन के पदाधिकारियों को बातचीत के लिए बुलाया गया, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी पार्ट-टाईम टयूबवैल आपरेटरों को आठ घंटे का काम लेने का व न्यूनतम वेतन बैंक खाते के माध्यम से देने की सहमति बनी थी लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी सरकार ने इन पार्ट टाईम टयूबवैल आपरेटरों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया बल्कि इन्हें टयूबवैल से हटवाना शुरु कर दिया, जिसके विरोधस्वरुप यह रोष प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती उनका धरना जारी रहेगा। उन्होंने मांग की कि जो आपरेटर निकाले गए है उन सभी को तुरंत वापिस लिया जाए। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री शिवदयाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सतविंद्र सिंह पालाराम, रिंकु राम, रामकरण, जाकिर हुसैन, अमरीक सिंह, राम करण, राकेश कुमार, अमीचंद्र, , दिलशाद सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.