आंगनवाड़ी वर्कर एवं हैल्पर यूनियन की अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 26 फरवरी को शहर में प्रदर्शन करेगा। हड़ताल के पांचवे दिन शुक्रवार को हजारों की संख्या में वर्करों व हैल्परों ने थाली च मच बजाकर शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता राकेश राणा ने की व संचालन सर्वेश राणा ने किया। जिला सह सचिव राकेश राणा व मंजू फूसगढ़ ने कहा कि 22 फरवरी को सरकार के बुलावे पर महिला एवं बाल विकास परियोजना की मैनेजमेंट के साथ जो प्रतिनिधिमंडल की बातचीत हुई वह संतोषजनक नहीं रही, क्योंकि बातचीत में मांगपत्र में दी गई मांगों का कोई जिक्र नहीं था। जिला सचिव सीटू व एसकेएस के जिला प्रधान ओमप्रकाश सिहमार ने कहा कि सरकार व महिला एवं बाल विकास परियोजना की मैनेजमेंट आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों को अकेला समझने की भूल न करें, क्योंकि सरकार व मैनेजमेंट जल्दी से जल्दी उक्त मांगों को लागू करे अन्यथा सरकार परिणाम भुगतने को तैयार रहे।
भविष्य में आंदोलन को तेज किया जाएगा। प्रदेशभर की 50 हजार वर्कर न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर पांच दिनों से सडक़ों पर हैं। इस अवसर पर अमरजीत कौर, राकेश राणा, उषा, सुषमा कांबोज, सर्वेश, अशोक पांचाल, रोशनलाल, ममता ने वर्करों को संबोधित किया। ये हैं मांगें: न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए किया जाए, वर्कर व हैल्पर को तृतीय श्रेणी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित किया जाए, हैल्परों का मानदेय सरकार की घोषणा अनुसार 70 रुपए की बजाए 320 रुपए बढ़ाया जाए, आंगनवाड़ी केंद्रों में राशन पूरा तोल कर भिजवाया जाए, वर्कर की हैल्पर तथा हैल्पर की सुपरवाइजर पद पर प्रमोशन हो व रिटायरमेंट पर सभी वर्करों को पेंशन सहित सभी लाभ मिले।