हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक प्रधान जगदीश सिंह झिंडा की अध्यक्षता में डेरा कार सेवा में हुई। इस मौके पर जगदीश सिंह झिंडा ने कहा कि केंद्र सरकार ने हरियाणा में नई रेलवे लाइनें बिछाने के लिए जो सर्वे रिपोर्ट तैयार की है यह केवल लोगों को गुमराह करने का तरीका खोजा गया है। 2019 के चुनाव को लेकर गुमराह किया जा रहा है। 28 लाख रुपए खर्च कर तैयार की गई सर्वे रिपोर्ट से प्रतीत होता है कि रेलवे अधिकारियों को हरियाणा प्रांत की भौगोलिक स्थिति की जानकारी तक नहीं है। जगदीश सिंह झिंडा ने कहा कि यमुनानगर से असंध को वाया करनाल रेलवे जोडऩा काल्पनिक लग रहा है, क्योंकि असंध सब डिवीजन में पहले से कोई रेलवे लाईन टच ही नहीं करती। उन्होंने कहा कि यदि सरकार करनाल व असंध को रेलवे लाइन का फायदा पहुंचाना चाहती है तो यमुनानगर से जींद तक रेलवे लाइन वाया करनाल, असंध से जींद तक का सर्वे करवाया जाए। जो आधे अधूरी लाइन का सर्वे किया गया है वह कभी पास नहीं हो सकता। झिंडा ने कहा कि असंध को जिले का दर्जा करवाने के लिए एक मार्च से जिला बनाओ संघर्ष समिति एसडीएम असंध के कार्यालय के सामने 40 दिन तक धरना देगी। धरने में सफीदो सब डिवीजन, असंध सब डिवीजन व राजांैद तहसील के 150 गांवों के लोग शामिल होंगे। सरकार को असंध को जिला बनाने के लिए मजबूर किया जाएगा। इस मौके पर जगदीश सिंह झिंडा ने कहा कि बुढाखेड़ा के गुरुद्वारे की इमारत को जिस बेरहमी से तोड़ा गया है, उसके लिए सरकार मुआवजा दे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो एक महीने के बाद पूरे हरियाणा के सिख इक्टठा होकर प्रदर्शन करेंगे। गुरुद्वारे की जमीन को आजाद करवाने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। इस अवसर पर हरप्रीत सिंह नरूला, गुरदीप सिंह रंबा, अवतार सिंह चकू, मंजीत सिंह डाचर, तजिंद्र सिंह गोबिंदगढ़, गुरनाम सिंह करनाल, गुरमुख सिंह, किरपाल सिंह, रणबीर राणा, जोगा सिंह व बुढ़ाखेड़ा गुरुद्वारा कमेटी से सदस्य मौजूद रहे।