शुक्रवार को हल्का नीलोखेड़ी विधायक भगवनदास कबीरपंथी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी से और महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी से दिल्ली स्तिथ हरियाणा भवन में शिष्टाचार मंडल के साथ शिष्टाचार भेंट की और गोंदर में होने वाली जनसभा के लिए आमंत्रण किया। बैठक के बाद विधायक के कहा कि गोंदर में 26 फरवरी को मुख्यमंत्री जी नीलोखेड़ी विधानसभा जनसभा को सम्बोधित करेगें जहां नीलोखेड़ी से हजारों की संख्या में लोग गोंदर पहुँच मुख्यमंत्री का स्वागत करेगें। विधायक ने कहा कि भाजपा ने हमेशा किसान, कमेरा-मजदूर वर्ग और गरीबों की लोगों की आवाज को बुलंद किया है। किसानों को लागत से दोगुना अधिक आय हो सके ऐसे कदम उठाए गए है। फसल बीमा योजना ने किसानों के मन मे आस जगाई है कि अगर फसल खराब होगी तो किसान की नहीं सरकार की होगी।
विधायक ने बताया कि आज नीलोखेड़ी की वर्षों से लंबित मांगों को पूरा करवाया गया है तरावड़ी में महाविद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है, गंदे पानी की ड्रेन को कवर करवाया गया है, सडक़ों का विस्तार लगातार जारी है ऐसे ही करोड़ों रुपये से गांवों में विकास कार्य करवाए गए है। विधायक ने कहा कि आज विपक्ष लोगों को बहकाने का काम कर रहा है पर जनता बहकावे में आने वाली नहीं है पुरानी सरकार के 10 वर्ष की कार्यकाल पर भाजपा के 3 वर्षों का कार्य बहुत भारी नजर आता है भाजपा ने भाई-भतीजा वाद और भ्रष्टाचार के संरक्षको को खात्मा किया है। इस मौके पर विधायक कबीरपंथी ने सभी हलकवासियों को गोंदर पहुँचने का आव्हान किया। इस मौके पर मार्किट कमेटी चेयरमैन संजय राणा, निसिंग के मंडल अध्यक्ष महिपाल राणा, ग्राम पंचायत गोंदर के सरपंच देवेंद्र राणा, उद्योगपति सुशील सिंगला, महिपाल राणा गोंदर मौजूद रहे।