बार कौंसिल के चैयरमैन विजेेंद्र सिंह अहलावत ने कहा कि वकीलों के हित भी जरूरी है। जहाँ भी जरूरत पडेगी बार कौंसिल वकीलों के हित के लिए मदद करेगा। वह आज जिला कर बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। वह जिला कर बार संघ द्वारा वरिष्ठ वकीलों को सम्मानित कार्यक्रम में संबोधन के लिए आए थे। उन्होने कहा कि बार कौंसिल के द्वारा वकीलो के हितों में लिए वैल्फेयर स्कीम चलाई जा रही है। जिसके तहत वकीलों को दूर्घटना, रिटायरमैंट एवं मृत्य उपरांत बार कौंसिल की ओर से मदद दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होने जिला कर बार एसेासिएशन को वित्तिय मदद देने की घोषणा भी की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अरोड़ा ने की। संजय अरोड़ा ने कहा कि उनकी एसोसिएशन अपने संगठन के वकीलों के हितों के लिए कार्य कर रही है। यह प्रयास सदैव जारी रहेंगें। उन्होने बताया कि जिन वकीलों को प्रैक्टिस करते समय 30 साल से अधिक हो गए है। उन्हे आज एसोसिएशन सम्मानित कर रही है। बार कौंसिल के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह अहलावत तथा कर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अरोड़ा ने वरिष्ठ वकील ओम प्रकाश हंस, नरेश गुप्ता, सुभाष गुप्ता तथा बीपी आहूजा को सम्मानित किया। सम्मान स्वरूप उन्हे शाल और एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर बार कौंसिल के पूर्व चैयरमैन रजत गौतम, टैक्स लॉयर, एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिन्हा, बार कौंसिल के सदस्य भूपेंद्र सिंह राठौर, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल सिंह खासतौर पर वशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे। मंच का संचालन एडवोकेट संजय मदान ने किया। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव रमन मल्होत्रा, उपाध्यक्ष रजनीश गांगी, सह-सचिव सचिन हंस, कोषाध्यक्ष प्रवीन खट्टर, प्रवेश शर्मा, सुशील भूषण समेत अन्य मौजूद थे।