नारायणगढ़, 27 जून। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् जिला शाखा, बाल भवन, अम्बाला (लघु बाल भवन, नारायणगढ़)
लघु सचिवालय नारायणगढ़ के द्वितीय तल पर स्थापित लघु बाल भवन नारायणगढ़ में कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र की शुरूआत 1 जुलाई 2025 से करने जा रहा है।
लघु बाल भवन नारायणगढ़ द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र की शुरूआत हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा श्रीमति सुमन सैनी, डॉ. सुषमा गुप्ता मानद् महासचिव एवं उपायुक्त अजय सिंह तोमर के सपनों के अनुसार हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के अंतर्गत उपमण्डल नारायणगढ में लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर लघु बाल भवन की स्थापना होने जा रही है। जिसमें उपायुक्त महोदय के आदेशानुसार 1 जुलाई 2025 से नारायणगढ़ क्षेत्र की गरीब/अन्तयोदय परिवारों से आने वाली बहन-बेटियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों की शुरूआत होने जा रही है। 01 जुलाई से तीन कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र जैसे कि कम्पयूटर प्रशिक्षण केन्द्र, सिलाई-कढाई एवं फैशन डिजाइनिंग केन्द्र एवं ब्यूटी केयर/स्किन केयर केन्द्र की कक्षाएं प्रारम्भ हो जाएगीं-
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने बताया कि 6 माह/1 साल की अवधि के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स लघु बाल भवन, नारायणगढ में कर सकते है। इसके लिए 18 वर्ष या इससे उपर की आयु का दसवीं/बारवीं या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता पास कोई भी लडक़ा, लडक़ी पुरूष, महिला एवं जनसाधरण नई शिक्षा निति -2020 के तहत स्कूल छात्र/छात्रों की स्कूल समय के बाद संाय कालीन 3-5 बजे की कक्षा का बैच शुरू होगा। उन्होने केन्द्र की प्रतिदिन की समय-सारणी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक (सोमवार से शनिवार) महीने के दूसरे शनिवार और राजकीय अवकाश के दिन केंद्र बंद रहेगा। प्रशिक्षण के पांच बैच प्रात: 9:00 बजे से 10:30 बजे तक, प्रात:10:30 बजे से 12:00 बजे दोपहर तक, दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक, सायं 2:00 बजे से 3:30 बजे तक, सायं 3:30 बजे 5:00 बजे सायं तक आयोजित होगें।
सिलाई कढाई एवं फैशन डिजाइनिग कोर्स-
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सिलाई कढाई एवं फैशन डिजाइनिग कोर्स 6 माह/1 साल की अवधि के लिए शुरू किया जाएग। इस कोर्स को 18 वर्ष या इससे उपर की आयु का दसवीं/बारवीं या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता पास कोई भी लडक़ा, लडक़ी पुरूष, महिला एवं जनसाधरण नई शिक्षा निति-2020 के तहत स्कूल छात्र/छात्रों की स्कूल समय के बाद संाय कालीन 3-5 बजे की कक्षा का बैच शुरू होगा। सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक (सोमवार से शनिवार) महीने के दूसरे शनिवार और राजकीय अवकाश के दिन केंद्र बंद रहेगा। इस कोर्स के तीन बैच प्रतिदिन होगें जिनमें पहला बैच- सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक, दूसरा बैच- दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक तथा तीसरा बैच-सायं 3:00 बजे से 5:00बजे तक आयोजित किया जाएगा।
ब्यूटी केयर/स्किन केयर कोर्स-
उन्होंने बताया कि ब्यूटी केयर/स्किन केयर कोर्स की अवधि भी 6 माह/1 साल की होगी। इस कोर्स को 18 वर्ष या इससे उपर की आयु का दसवीं/बारवीं या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता पास कोई भी लडक़ा, लडक़ी पुरूष, महिला एवं जनसाधरण नई शिक्षा निति -2020 के तहत स्कूल छात्र/छात्रों की स्कूल समय के बाद संाय कालीन 3-5 बजे की कक्षा का बैच शुरू होगा। सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक (सोमवार से शनिवार) महीने के दूसरे शनिवार और राजकीय अवकाश के दिन केंद्र बंद रहेगा। इस कोर्स के तीन बैच प्रतिदिन होगें जिनमें पहला बैच- सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक, दूसरा बैच- दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक तथा तीसरा बैच-सायं 3:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इच्छुक प्रशिक्षण अभ्यर्थी उपरोक्त प्रशिक्षण केंद्र में दाखिले हेतु कार्यालय लघु बाल भवन, लघु सचिवालय, द्वितीय तल नारायणगढ़ में संपर्क कर सकते है।
सम्पर्क सूत्र- 9416189336, 9653912443, 9416376528
-जिला बाल भवन कल्याण परिषद्, बाल भवन, अम्बाला