नारायणगढ़, 27 जून। एसडीएम शिवजीत भारती के नेतृत्व में आज किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत गठित जिला स्तरीय टीम द्वारा नारायणगढ़ स्थित वात्सल्य किशोरी कुंज तथा राधा कृष्ण बाल आश्रम का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने दोनों आश्रमों में रह रहे बच्चों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का विस्तार से जायजा लिया। टीम के सदस्यों ने बच्चों से बातचीत कर उनकी जरूरतों और समस्याओं को भी जाना। निरीक्षण के दौरान बच्चों के आवास, भोजन, पढ़ाई, स्वास्थ्य सेवाओं, मनोरंजन और अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई।
टीम द्वारा की गई जांच में दोनों आश्रमों की सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। बच्चों के रहने, पढ़ाई और अन्य सुविधाओं के प्रबंध की सराहना की गई और आश्रम प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि बच्चों की भलाई और विकास के लिए इसी तरह की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
इस निरीक्षण टीम में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी मीक्षा रंगा तथा किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य टीना मित्तल, बाल कल्याण समिति की सदस्य रजनी देवी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी ममता रानी, एसएमओ डॉ. राकेश सैनी तथा डीसीडब्ल्यूओ विश्वास मलिक भी शामिल रहे।
निरीक्षण का उद्देश्य किशोर न्याय अधिनियम 2015 के प्रावधानों के अनुसार संस्थानों में बच्चों के हितों की सुरक्षा और उनके समुचित विकास को सुनिश्चित करना था। एसडीएम शिवजीत भारती ने टीम के सभी सदस्यों से समन्वय और नियमित मॉनिटरिंग बनाए रखने को कहा ताकि आश्रमों में बच्चों को सर्वोत्तम सुविधाएं निरंतर मिलती रहें। इस अवसर पर जिला युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष बलजिन्द्र सिंह, महासचिव सोहन लाल, राधा कृष्ण बाल देख रेख संस्थान अधीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत, मीनाक्षी सैनी, इन्द्र जीत सिंह, राजेश कुमार तथा वात्सल्य किशोरी कुंज के संचालक चेतन कुमार, विशाल काशिव, मोना, नीलम तथा रविन्द्र कौर आदि उपस्थित रहे।
जिला युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष बलजिन्द्र सिंह ने बताया कि जिला युवा शक्ति संगठन द्वारा राधा कृष्ण बाल आश्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें बच्चों की देख रेख की जाती है।