अंबाला, 27 जून-
स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्त की पूर्ति केवल मानव शरीर से ही सम्भव हैं। उपायुक्त आज भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने अपने सम्बोधन में कहीं। इससे पहले यहां पहुंचने पर परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यअतिथि को अंगवस्त्र व पर्यावरण का प्रतिक पौधा देकर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर उपायुक्त ने स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया। इस मौके पर एसीयूटी राहुल कनवरिया, उपमहापौर मीणा ढींगरा, प्रदीप गुप्ता, चमन लाल गुप्ता, सुन्दर ढींगरा मौजूद रहें।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि डॉ सूरज प्रकाश ने जो पौधा लगाया था वह आज वट वृक्ष बन गया है तथा यह संस्था समाज कल्याण के लिए निरन्तरता में कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान हैं।
रक्तदान करके हम दुर्घटना में घायल अमूल्य जिंदगियों को बचा सकते हैं। इस लिए एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, यह भ्रांति बिल्कुल गलत हैं। रक्त की पूर्ति 24 घंटे में हो जाती हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान करने से मन को काफी शांति मिलती हैं और दूसरों को रक्तदान करने के यह भावना प्रबल होती हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने भी 2003 में पहली बार रक्तदान किया था और अब तक वह 12 बार रक्तदान कर चूके हैं। उन्होंने भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों व अन्य सदस्यों को कहा कि वे इस पुनीत कार्य को करते रहें। जिला प्रशासन के लिए इन कार्य के लिए जो कोई भी सहायता या आवश्यकता होगी वह उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस मौके पर उपायुक्त ने स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को प्रोत्साहित भी किया। पहली बार रक्तदान करने वालों का हौसला अफजाई भी की तथा जो निरन्तरता में रक्तदान कर रहें है उनकी भूरि भूरि प्रंशसा भी की। परिषद की ओर से मुख्य अतिथि उपायुक्त व एसीयूटी राहुल कनवरिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद महर्षि दयानन्द शाखा, समाज सेवा कल्याण के लिए पिछले कई वर्षो से कार्यरत हैं। यह संस्था पांच सूत्रों सेवा, सम्पर्क, संस्कार, समर्पण के ध्येय के साथ कार्य कर रही हैं। वर्ष में 2 या 3 बार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता हैं। आज भी रक्तदान शिविर का आयोजन करके 101 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया हैं। इस संस्था की अम्बाला शहर में 5 शाखाएं है तथा करीब 500 सदस्य हैं। संस्था की सबसे विशेष बात यह है कि संस्था के सदस्यों के साथ-साथ उनके परिवारजन भी आगे आकर समाज कल्याण के लिए कार्य कर रहें हैं।
इस मौके पर एससीयूटी राहुल कनवरिया, भारत विकास परिषद से अध्यक्ष चमन अग्रवाल, सचिव अंकुर गोयल, अमरदीप सिंगला, कोषाध्यक्ष अमित चानना, संजीव, राकेश मक्कड़, सुन्दर ढींगरा, मिनी गोयल, मंजू अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, चमन लाल गुप्ता, विनोद वैश्य, मुकेश शर्मा के साथ साथ अन्य पदाधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहें।