अम्बाला, 27 जून –
*हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज से आज उनके आवास पर जिला कष्ट निवारण समिति के नवनियुक्त सदस्यों ने आर्शीवाद लिया। इस दौरान मंत्री अनिल विज ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि “सदस्यों की नियुक्ति पर मुझे बहुत खुशी है, आप जनहित में बेहतर कार्य करवाए”।
उन्होंने नवनियुक्त सदस्यों से आह्वान किया कि वह जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करवाए जिससे लोगों को लाभ मिले। इस अवसर पर जिला कष्ट निवारण समिति के नवनियुक्त सदस्य विपिन खन्ना, सुरेंद्र बिंद्रा, फकीरचंद सैनी, संजीव सोनी, रवि बुद्धिराजा, हर्ष बिंद्रा, मोहित कौशिक, प्रमोद कुमार, भरत कोछड़, पुनीत सिरपॉल ने मंत्री अनिल विज को गुलदस्ते भेंट करते हुए उनसे आर्शीवाद लिया तथा अपनी इस नियुक्ति के लिए आभार जताया।
इस अवसर पर पार्टी नेता जसबीर सिंह जस्सी, नगर परिषद के उपप्रधान ललता प्रसाद, प्रवेश शर्मा, आशीष अग्रवाल, गौरव सैनी, वरिंद्र सिंह व अन्य मौजूद रहे।
इस दौरान सभी नवनियुक्त सदस्यों व पार्टी पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। बता दें कि मंत्री अनिल विज के पांव में फ्रैक्चर के कारण चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है।