करनाल, 26 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने घरौंडा के फूरलक रोड पर पौने दो करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास करते हुए कहा कि हलके में जिस गति से विकास कार्य हो रहे हैं, इससे अगले कुछ सालों में घरौंडा हलके की सूरत बदल जाएगी। हलके में तरक्की की मजबूत नींव रखी जा चुकी है। इसका फायदा पूरे हलके की जनता को मिलेगा।
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण गुरुवार को घरौंडा में फुरलक रोड पर सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास करने के बाद जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। पौने दो करोड़ की लागत से बनने वाले कि इस सामुदायिक केंद्र से वार्ड एक और दो के लोगों को फायदा होगा। नगर पालिका घरौंडा द्वारा बनवाए जाने वाला यह सामुदायिक केंद्र दो मंजिला होगा, इसमें ऊपर व नीचे बड़ा हॉल, शौचालय, कक्ष और रसोई की सुविधा होगी। निर्माण कार्य एक साल में पूरा होने की उम्मीद है।
श्री कल्याण ने कहा कि सामुदायिक केंद्र के लिए जमीन की प्रक्रिया पूरी करने में थोड़ा समय जरूर लगा लेकिन इसके बनने से वार्ड एक और दो के लोगों की पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। इसके लिए उन्होंने वार्ड वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जब वे हलके से पहली बार विधायक बने तब लंबित विकास कार्यों की गठरी बहुत बड़ी हो चुकी थी। एक-एक करके इन कामों को पूरा कराया गया। अब पूरे हलके में तेज गति से विकास कार्य हो रहे हैं, जिनका परिणाम जमीनी स्तर पर नजर भी आ रहा है।
विकास कार्यों की सूची में दिन-प्रतिदिन दर्ज हो रहे उद्घाटन व शिलान्यास
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि विकास कार्यों की बात करें तो सर्वप्रथम पब्लिक हेल्थ सब डिवीजन को वापस लाया गया। घरौंडा शहर में लड़कियों का स्कूल, पार्कों और बस अड्डे का निर्माण कराया गया। इसके अलावा न केवल घरौंडा को उपमंडल का दर्जा दिलाया गया बल्कि हलके में 16 स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी बनवाया गया, 40 नए पुल और 75 सड़कें बनवाई गईं। रेलवे से जमीन लेकर लाइन के नीचे रास्ता बनवाया गया जिससे 15 गांवों को फायदा पहुंचा है। इतना ही नहीं अवैध कॉलोनियों को अप्रूव्ड घोषित करवा कर उन में मूल सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई।
नए अस्पतालों के साथ-साथ युवाओं के लिए आईटीआई बनवाई गई। एनसीसी अकैडमी और रिंग रोड का निर्माण कार्य जारी है। मेडिकल यूनिवर्सिटी इसी साल शुरू हो जाएगी। रैपिड रेल के लिए पानीपत और करनाल के बीच तीन स्टेशन मंजूर हो चुके हैं। विकास कार्यों की लंबी सूची है जिसमें हर दिन कोई न कोई उद्घाटन व शिलान्यास की उपलब्धि दर्ज हो रही है।
प्रोजेक्ट्स पूरा होने के बाद युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि एक समय हलका विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ था लेकिन अब तरक्की की पक्की नींव रखी जा चुकी है। बड़े प्रोजेक्ट्स पूरा होने के बाद युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि हमें गांवों में पार्टीबाजी को बढ़ावा नहीं देना चाहिए, इससे गांव में विकास कार्य प्रभावित होते हैं। उन्होंने वर्तमान केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हलके की तरक्की में हर कदम पर साथ देने के लिए आभार जताया। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी हर समस्या के समाधान के लिए हर वक्त तत्पर रहते हैं।
उन्होंने अनाज मंडी में आढती एसोसिएशन की ओर से आयोजित हवन यज्ञ में भाग लिया।
नगर पालिका अध्यक्ष हैप्पी लक गुप्ता ने शहर में कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण शहर को सुन्दर बनाने और लोगों की अधिकाधिक मूल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
इस अवसर पर एसडीएम राजेश सोनी, पालिका सचिव रवि प्रकाश शर्मा, मंडल महामंत्री सुरेंद्र, बलविंदर सिंहमार, रोहित, सुभाष आदि मौजूद रहे। हवन यज्ञ में प्रधान महेंद्र पसरीचा, पवन गुप्ता, जयकिशन गोयल, सतीश गोयल, सुशील गर्ग आदि ने आहूति डाली।