करनाल 24 जून, नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्लॉट लेने के लिए जिन लोगों ने वर्ष 2023 में ऑनलाईन आवेदन किए थे, उनके लिए प्लॉट की बुकिंग करवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए उन्हें 10 हजार रुपये की बुकिंग राशि जमा करवानी होगी। इसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है।
उन्होंने बताया कि नागरिक अटल सेवा केन्द्र या फिर स्वयं ही हाऊसिंग फॉर आल हरियाणा की वेबसाईट पर जाकर इस राशि को जमा करवा सकते हैं। इस प्रक्रिया में फिलहाल एस.सी. श्रेणी, विधवा महिलाएं तथा घुमंतु जाति के आवेदनकर्ता ही प्लॉट को बुक करवा सकते हैं। ऐसे करीब 3600 परिवार है। प्लॉट बुक करवाने के पश्चात सरकार की ओर से ड्रॉ ऑफ अलॉटमेंट के तहत प्लॉट आबंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी ड्रॉ के माध्यम से सेक्टर-32 में 30-30 वर्ग गज के 521 प्लॉट आबंटित किए गए थे।
बुकिंग राशि जमा करवाने की प्रक्रिया की जानकारी देते उन्होंने बताया कि पहले नागरिक हाऊसिंग फॉर आल हरियाणा की वेबसाईट पर जाएं। अपना फोन नम्बर डालें और फिर ओ.टी.पी. भरें, लॉग इन हो जाएगा। इसके बाद प्लॉट बुकिंग के ऑपशन पर जाकर पेमेंट कर दें। उन्होंने कहा कि नागरिक अधिक जानकारी के लिए नेहरू पैलेस मार्किट स्थित नगर निगम कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने नागरिकों से अपील करते कहा कि प्लॉट हासिल करने के लिए एस.सी. श्रेणी, विधवा महिलाएं तथा घुमंतु जाति के आवेदनकर्ता 15 जुलाई से पहले-पहले बुकिंग राशि जमा करवाएं, ताकि ड्रॉ के तहत उन्हें प्लॉट आबंटित किए जा सकें। उन्होंने यह भी अपील की कि नागरिक प्लॉट लेने के लिए किसी भी दलाल के बहकावे में आएं और न ही उनके झांसे में न फसें। नागरिक सर्तक रहें।