करनाल
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा गांव सिधपुर के राजकीय मिडिल स्कूल में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर विधिवत रूप से संपन्न हो गया। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर एमएचयू के माननीय कुलपति प्रो. सुरेश मल्होत्रा ने शिरकत की। शिविर में विद्यार्थियों, अध्यापकों, वैज्ञानिकों ओर स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। शिविर के समापन पर माननीय कुलपति द्वारा वॉलंटियर्स को उनकी सेवा भावना के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।
माननीय कुलपति प्रो. सुरेश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका सिखाता है, जिसमें व्यकित्व एवं चरित्र निर्माण मुख्य है। यह छात्रों को निस्वार्थ सेवा, सहयोग और सामाजिक समर्पण का पाठ पढ़ाता है। विश्वविद्यालय हमेशा इस प्रकार की रचनात्मक पहल का समर्थन करता रहेगा। स्कूल परिसर में सात दिनों में एनएसएस शिविर चला, इन दिनों में विद्यार्थियों को जीवन में उपयोगी अलग-अलग विधाओं के बारे में बताया गया।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि सभी को देश सेवा, समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण आदि कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। समारोह में डायरेक्टर स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. रंजन गुप्ता ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यार्थियों द्वारा की गई समाजसेवा की सराहना की। उन्होंने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों को समाज के प्रति उनके दायित्वों का बोध कराता है और उनके व्यक्तित्व को सेवा अनुशासन और नेतृत्व जैसे गुणों से समृद्ध करता है। इसके पश्चात डॉ. राज कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने कैम्प रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें उन्होंने सात दिनों तक आयोजित गतिविधियों का उल्लेख किया।
समारोह की शुरुआत एनएसएस गीत और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई।
समारोह में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अजय कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया। मंच संचालन विद्यार्थियों ने किया। मौके पर रजिस्ट्रार सुरेश सैनी, बागवानी महाविद्यालय के डीन प्रो रमेश गोयल,डीन पीजीएस डॉ. धरमपाल, डायरेक्टर एक्सटेंशन एजुकेशन डॉ. विजयपाल, डॉ सुरेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार कश्यप सहित अन्य मौजूद रहे।