करनाल/कीर्ति कथूरिया : आगामी लोकसभा व करनाल विधानसभा के उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग मतदाताओं की सहूलियत के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
चुनाव आयोग ने जिन बूथों पर 1500 से अधिक मतदाता हैं, वहां सहायक बूथ बनाने के निर्देश दिए हैंं। आगामी लोकसभा चुनाव तथा विधानसभा करनाल के उपचुनाव को देखते हुए एसडीएम करनाल अनुभव मेहता ने भी सम्बंधित मतदान केन्द्रों में सहायक बूथ बनाने को लेकर समीक्षा की और स्थानीय कर्ण विहार स्थित आजाद हाई स्कूल के बूथ नम्बर 90 और 92 का निरीक्षण किया।
एसडीएम ने बताया कि बूथ नम्बर 90 और 92 पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक है, ऐसे में मुख्य बूथ के साथ ही सहायक बूथ बनाए जा रहे हैं। इन बूथों के नम्बर मुख्य बूथ वाला ही रहेगा। केवल ए,बी,सी जोड़ दिया जाएगा।
राजनीतिक दलों को भी जिला प्रशासन ने अवगत करा दिया है ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इस प्रकार बूथ नम्बर 90 ए और 92 ए दो सहायक बूथ बनाए जा रहे है, जोकि आजाद हाई स्कूल के परिसर में ही स्थापित होगें। बढ़ाए गए बूथों पर सभी सुविधाएं होगी।
मतदाता पर्चियां भी उसी हिसाब से निकलेंगी। गौरतलब है कि आयोग का उद्येश्य है कि बूथों पर मतदाताओं को अधिक देर तक न खड़ा होना पड़े। तुरंत वोट डालकर अपने घर जाएं। इसी को देखते हुए ये निर्णय लिया है।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश शुभम सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनमें बीएसपी से रमेश, प्रमोद कुमार, जेजेपी से राकेश संधु, बीजेपी से राजबीर शर्मा, कांग्रेस से जोगिन्द्र, राजिन्द्र कुमार शामिल रहे तथा चुनाव कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।