करनाल: स्वयं सहायता समूह के डिजिटलीकरण हेतु जन कल्याण समिति के प्रतिनिधि गुलाब मान के सहयोग से एनिमेटर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ पर उन्हें डाटा कलेक्शन तथा डाटा अप्लोडिंग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय से जिले में सूक्षम वित्त कार्यक्रमों की समीक्षा पर आए अधिकारी रमेश कुमार ने की। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के जिला विकास प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि भारत सरकार के डिजिटलीकरण के अंतर्गत करनाल जिले के सभी स्वयं सहायता समूहों का डिजिटलीकरण किया जाना है । ज्ञातव्य है की जिले में ई-शक्ति का शुभारंभ गत 14 नवम्बर 2017 को बैकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने किया था। जिले में ई-शक्ति परियोजना का क्रि यान्वयन नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जन कल्याण समिति को सौपा गया है जबकि अर्पणा ट्रस्ट द्वारा बनाये गए समूहों का कार्य अर्पणा ट्रस्ट द्वारा करवाया जाना है।
कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह के डिजिटलीकरण कार्यक्रम ई-शक्ति पर जोर रहा। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा संचालित ई-शक्ति कार्यक्रम के तीसरे चरण में हरियाणा के तीन जिलों को चयनित किया गया है, इनमें सोनीपत, करनाल व सिरसा शामिल है। परियोजना के अंतर्गत 31 मार्च 2018 तक जिले के सभी सक्रिय एसएचजी का डिजिटलिकरण हो जाएगा। तत्पश्चात बैंक क्रेडिट लिंकेज पर जोर रहेगा। रमेश कुमार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण देश के सामाजिक और आर्थिक विकास का एक अहम हिस्सा है व जिस प्रकार स्वयं सहायता समूह द्वारा महिलाओं का विकास सुनिश्चित हुआ है, ई-शक्ति द्वारा इसमे और भी इजाफ ा होगा। इस परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करने हेतु उन्होने सभी हितधारकों जैसे स्वयं सहायता समूहों, एनीमेटर्स, बैंक, एनजीओ, एचएसआरएलएम, नाबार्ड, आदि से अपील की ।
सुशील कुमार ने यह भी बताया की जिला प्रशासन के सहयोग से इस परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है तथा ई-शक्ति परियोजना से स्वयं सहायता समूह के विकास को नयी दिशा मिलेगी। उन्होंने सभी हितधारकों जैसे स्वयं सहायता समूह, एनीमेटर्स, बैंक, एनजीओ व एचएसआरएलएम से अनुरोध किया की इस परियोजना के सफ लतापूर्वक पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करें । इस कार्यक्रम में एन के सिक्का, वित्तीय साक्षरता सलाहकार, सुनील सांगवान, तकीनीकी प्रशिक्षकए आयुशी व पूनम, राजबाला मान, जनकल्याण समिति तथा लगभग 45 एनीमेटर्स शामिल रहे ।