करनाल: करनाल पुलिस कप्तान जषनदीप सिंह रंधावा ने थाना शहर करनाल में दर्ज मुकदमा नं0-953/15.09.16 धारा 379-ए भा.द.स. में जांच की जिम्मेवारी करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-2 को सौंपी थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए सी.आई.ए-2 इन्चार्ज निरक्षीक जषपाल सिंह ढ़िल्लों और उनकी टीम ने दिनांक 13.12.17 को थाना शहर करनाल के क्षेत्र में कई स्थानों पर नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी के दौरान ही उनकी टीम ने शक के आधार पर एक व्यक्ति, महेष उर्फ हन्नी पुत्र सोमदत वासी पृथ्वी विहार करनाल से पूछताछ की, जिसके दौरान उसने पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब घुमा-फिरा कर देने का प्रयास किया, जिससे उस पर पुलिस टीम का शक ओर गहरा गया। सख्ती से पूछने पर आरोपी ने थाना शहर क्षेत्र में एक मोबाईल स्नैचिंग की वारदात के बारे में कबुल किया और पुलिस ने उसके कब्जा से छीना हुआ मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया। वीरवीर दिनांक 14.12.17 को पुलिस टीम द्वारा आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेषकर अदालत के आदेष अनुसार जिला जेल करनाल भेज दिया गया।