करनाल: नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने गांव बैरसाल में 12 लाख रुपये की लागत से बनी वाल्मीकि समाज व पाल समाज की चौपालों का उद्धघाटन किया। उन्होंने कहा कि नीलोखेडी विधानसभा क्षेत्र काफी वर्षों से पिछडा हुआ था, पिछली सरकारों में लोगों ने सिर्फ गरीबों के साथ वोट की राजनीति की विकास की नही और नीलोखेड़ी क्षेत्र में विकास की गई कमी नही रहने दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र में भी चारों ओर विकास कार्य चल रहे है। भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में समान विकास करवाकर हर वर्ग को विकास से जोडा है।
कबीरपंथी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश के हर शहर, कस्बा और गांव का समान विकास करवाया जा रहा है। विधायक ने गांववासियों को बताया कि नीलोखेड़ी में 10 नई सडक़ों बनवाई गई है और 30 से अधिक सडक़ों को 12 फुट से 18 फुट चौड़ा किया गया है। बाकीपुर की सडक़ का दोबारा निर्माण अभी हाल ही में हुआ है। गांव बैरसाल में कश्यप व खटीक समाज ने विधायक के समक्ष चौपाल के निर्माण की मांग रखी जिसे विधायक ने आश्वासन दिलाया कि इसे शीघ्र ही उनकी मांग को पूरा किया जाएगा।
विधायक ने गांव बैरसाल व बाकीपुर गांव में लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें आश्वासन दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं को शीघ्र ही निराकरण करवाया जाएगा। इस मौके पर एस डी ओ लव कुमार, चेयरमैन ब्लॉक समिति हुक्म सिंह, मंडल अध्यक्ष दीपक बंसल, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा , महिंदर बाकीपुर, सरपंच भैणी कलां प्रेम सिंह और बहुत भारी संख्या में गांववासी मौजूद रहे।