पानीपत रिफाइनरी में आयोजित पंडित दीन दयाल उपाध्याय क्षेत्रीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में राजकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाल रांगड़ान ने अंडर-17 और अंडर-19 के मुकाबलों मेें ओवर ऑल ट्राफी पर कब्जा जमाया है। मनीष और प्रेरणा सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुने गए। छात्र खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि से स्कूल में जश्न का माहौल है। खिलाडिय़ों का स्कूल परिसर में प्रबंधन समिति, प्रिंसिपल व अध्यापकों की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल तनुजा सचदेवा ने बताया कि अंडर-17 आयु वर्ग में कबड्डी टीम दूसरे स्थान पर रही। 100 मीटर रेस में राहुल द्वितीय स्थान पर रहे। 400 मीटर रेस में मनीष ने पहला स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में अनिल तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर रेस में सचिन अव्वल रहा। अंकित ने लंबी कूद में पहला स्थान प्राप्त किया। हाई जंप में तीसरे स्थान पर रहा। लड़कियों के अंडर-14 आयु वर्ग की 100 मीटर रेस में निधि द्वितीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी रेस में पलक तीसरे स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो में इशा ने दूसर स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में प्रेरणा अव्वल स्थान पर रही। अंडर-19 आयु वर्ग की 100 मीटर रेस में रेनू प्रथम रही। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में 136 स्कूलों से तीन हजार खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर चेयरमैन देवेंद्र सिंह राणा, वाइस चेयरमैन संदीप सिंह राणा, निदेशक रमेश शर्मा, प्रिंसिपल तनुजा सचदेवा, श्याम, प्रदीप शर्मा व सलामदीन ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी और आगे भी इसी तरह से बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।