करनाल (भव्य नागपाल): वसंत विहार के रहने वाली दो सगी बहनों ने करनाल में गायन के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर लिया है। 19 साल की सोनम सचदेवा जो सी.ए. की छात्र है और शैली सचदेवा जो ग्रेजुएसन की छात्र हैं, दोनों ही बचपन से गाना गाने की शौकीन रहीं है।
दोनों बहनों का पहला गाना “किंवे भुलावा मैं” 2016 में आया था जिसे 10 लाख डाऊनलोडस मिले थे। जिसके बाद अब दूसरा गाना “हाँजी-हाँजी”, जो की विडियो के रूप में आया है उसे तकरीबन 6 लाख लोग देख चुके हैं।
2013 में इंडियन आईडल जूनीयर के लिए दोनों बहनो ने चंढ़ीगड़ और मुम्बई में आडिशन भी दिया था और छोटी बहन शैली ने 2016 में MH 1 चैनल के “आवाज़ पंजाब दी” नामक शो में भी आडिशन दिया था।
करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ से ख़ास बातचीत में सोनम ने बताया कि “बचपन से ही हम दोनों बहने अपनी मम्मी और मामा को गाना गाते हुए सुनते थे, तभी से हमारी दिलचस्पी संगीत और गायन की तरफ़ होने लगी। तभी से हमने अपने माता-पीता को प्रेरणा स्त्रोत बनाया हुआ है।” दोनों बहनों ने अपने गुरू शयाम सहोता जी का भी धन्यवाद किया।