March 27, 2025
gfhhthj

हरियाणा में बाहर से बहू खरीद कर लाने और फिर उनके लूट कर भाग जाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके पीछे काफी गिरोह भी काम करने लगे हैं जो युवाओं की भावनाओं से खेलते हैं। प्रदेश में बढ़ रहे इस तरह के गलत ट्रेंड की सच्चाई को दर्शाने वाली हरियाणवी फ़िल्म ‘बहू फरार’ 25 मार्च को स्टेज एप पर रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म हरियाणवी के साथ राजस्थानी बोली में भी रिलीज़ होगी। स्टेज एप लगातार हरियाणा के कल्चर पर काम करने के साथ ही उन बुराइयों को भी प्रमुखता से उठाता है जो समाज में तेजी से फ़ैल रही हैं।

 

इसी कड़ी में बहू फरार फिल्म आ रही है, जिसमें एक गिरोह का पर्दाफास किया जाएगा जो लड़कियों को पैसे के बदले बहू बनकर जाने के लिए मजबूर करता है और फिर वो अपने ससुराल से सब ठग कर भाग जाती हैं। इस फिल्म के क्रिएटर नीरज शर्मा हैं, जिनके निर्देशन में युवा कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है। युवा कलाकार अजित जांगड़ा और शिखा धामा लीड भूमिका में हैं।

 

इस फिल्म में मशहूर सिंगर और कलाकार राजेश सिंगपुरिया ने भी अभियन किया है। अपनी शायरी से सोशल मीडिया पर नाम कमाने वाली चेतना बल्हारा और अमर कटारिया भी इस फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में तीन गाने हैं जो अभी से लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।

 

बहू फरार फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘बहू बिहार तै’ पहले से ही ट्रेंड कर रहा है। यह गाना हरियाणा के मशहूर हरियाणवी सिंगर राजेश सिंगपुरिया ने गाया है। इस गाने में भी बताया गया है कि कैसे युवाओं की शादी नहीं हो रही और अब वो बाहर से बहू खरीद कर लाना चाहते हैं।

 

यह गाना इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में है और इस पर अभी से पहले हजारों रील बन गई हैं। गाने के सिंगर राजेश सिंगपुरिया का कहना है कि हरियाणा में शादी युवाओं के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही है और अब वो बाहर से बहू लेकर आते हैं। यह गाना बताता है कि शादी से पहले अकेले रह रहे युवाओं का जीवन कैसा होता है।

 

प्रदेश में बाहर से बहू खरीद कर लाने का ट्रेंड इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि अब तक डेढ़ लाख से भी ज्यादा बहुएं बाहर से आई हुई हैं। एक अध्ययन के अनुसार हरियाणा में बिना शादी किए युवाओं की आबादी 40.03 फीसदी है। जिन युवाओं की उम्र ज्यादा हो जाती है और फिर भी शादी नहीं होती उनके लिए परिवार बाहर से बहू खरीद कर लाते हैं और इसी में बहू के सब लूट कर भागने का डर हमेशा बना रहता है।

 

हरियाणा में खरीद कर लाई बहूओं के सारा समान लूट कर ले जाने के हर सप्ताह चार से पांच केस दर्ज हो रहे हैं। इसके पीछे बड़े गिरोह काम करने लगे हैं जो पहले लड़कियों को पैसों के बदले बेचते हैं। बाद में ये लड़कियां सब लेकर भाग जाती हैं। हरियाणा में कई केस तो ऐसे भी आए हैं जब एक ही लड़की ने पैसे के बदले कई जगह शादी की और हर बार ससुराल वालों को लूट कर भाग जाती हैं। सोनीपत जिले के खरखौदा में एक केस हुआ था जब एक साथ एक दर्जन से अधिक युवाओं से शादी के नाम पर ठगी हुई थी।

 

 

हरियाणा में बहु खरीद कर लाना एक आम बात है पर ये खरीदी हुई बहु किसी की रुक जाती है और किसी की फरार जाती है। राजू भी बिहार से बहु लाता है। राजू की बहू पहले परिवार का भरोसा जीतती है। जिससे राजू गांव में औरों से भी बहु दिलवाने के नाम पार पैसे लेता है। राजू की बहु पैसे लेकर फरार हो जाती है। क्या राजू सोनिया को पकड़ पावेगा, गांव वालों के पैसे वापिस वापिस कर पावेगा? इन्हीं सब सवालों के जवाब इस फिल्म को देखकर मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.