करनाल। गुरू नानक खालसा कॉलेज में एनसीसी व एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर हरियाणा के ग्रीन मैन डा. सुरेश देशवानल तथा कॉलेज के प्राचार्य डा. एसपी सिंह ने कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण कर वन महोत्सव की शुरूआत की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी पौधारोपण किया व हरियाली का संदेश दिया। डा. देशवाल ने अपनी मुहिम ‘क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया’ के तहत कॉलेज के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया एवं स्वच्छता पर सेमिनार का आयोजन किया। डा. देशवाल ने कहा कि उन्होंने 50 हजार पौधे लगाए हैं तथा आगे भी यह मुहिम जारी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा प्रत्येक वर्ष एक पौधा अवश्य लगाए। कूड़ेदान का प्रयोग करे तथा अपने परिवार को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे। कॉलेज के प्राचार्य डा. इसपी सिंह ने कहा कि जहां भी इस मुहिम के तहत पेड़ पौधे लगाए जाएंगे, वहां पर हमारे छात्र-छात्राएं अपना भरपूर योगदान देंगे एवं कॉलेज वित्तिय सहायता भी प्रदान करेगा। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने इस आयोजन के लिए प्राचार्य व स्टाफ को बधाई दी। एनसीसी अधिकारी डा. देवी भूषण ने मंच संचालन किया तथा सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. गुरिंद्र सिंह व डा. बीर सिंह, 7 हरियाणा बटालियन से हवलदार सुखचैन सिंह, हवलदार कर्मजीत सिंह, डा. दीपक, डा. सुरेंद्र, प्रो. भावना, प्रो. अमरजीत, प्रो. पूजा चौधरी, प्रो. संजीव व एनसीसी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।