December 22, 2024
1(1)

करनाल। युवा इनेलो के जिला अध्यक्ष अमनदीप सिंह चावला ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की बजाए लोगों का रोजगार छीनने का काम किया है। भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में हर साल लाखों युवाओं को नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन इस वादे के विपरीत चलते हुए युवाओं को नौकरियों से निकाल दिया गया। अमनदीप पार्टी कार्यालय में युवाओं कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे। उन्होंने ताऊ देवीलाल के सम्मान में 25 सितंबर को भिवानी में होने वाली रैली को कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए। अमनदीप ने कहा कि सम्मान दिवस रैली ऐतिहासिक होगी। प्रदेशभर से युवा बड़ी संख्या में ताऊ देवीलाल को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचेगे। करनाल के युवा कार्यकर्ताओं में रैली को लेकर भारी जोश है। नीलोखेड़ी, असंध, इंद्री, घरौंडा और करनाल से हजारों युवाओं का काफिला रैली के लिए रवाना होगा।

अमनदीप सिंह चावला की अगुवाई में कार्यकर्ता 24 सितंबर सुबह से ही रैली के लिए रवाना होना शुरू हो जाएंगे। इस अवसर पर राजीव गोंदर, रिषी जाणी, चरणजीत ढूंगरा, रविंद्र संधु, अमित पूनिया, बलविंद्र काला, सुमित एबला, ओंकार, सुखबीर दूहन, प्रशांत मुरारे, प्रमोद फोर, कृष्ण, प्रदीप पूनिया, बलकार, नरेश राणा, हैप्पी उचाना, शैंकी घरौंडा, आशु राणा, अमित सहगल, अजयप्रीत मान, खुशबीर, श्रीओम, अशोक खचामदा, पम्मी, युद्धवीर, राहुल धीमान, कर्ण गाबा, विनीत, हर्षाए, लवप्रीत चीमा, संजु राणा, जल सिंह बजीदा, संदीप दहिया, मनोज जाणी, दिलावर काजल, कुलदीप गढ़ी बीरबल, अंकित, प्रवीण चहल, नीतिन मढाण, अनिल मेहला, रामपाल फोर, साहिल, गौरव, बलराम, रामदयाल, कुलविंद्र व अंकुश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.