अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त समन्वयक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललित बुटाना ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है, क्योंकि कोरोना महामारी के बाद लगे लॉकडाउन के दौरान भी किसानों की आर्थिक दशा खराब हो गई है।
उन्होंने कहा कि किसानों को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, जिसके कारण देश और प्रदेश का किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललित बुटाना मॉडल टाउन करनाल में अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को चाहिए कि देश और प्रदेश के किसानों को 10000 रुपये प्रति माह प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाए।
किसानों के बैंक कर्जे माफ किए जाएं। सरकार की तरफ से किसानों का निशुल्क बीमा भी होना चाहिए। जिससे किसानों के हुए नुकसान की भरपाई हो सके। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललित बुटाना ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिचौलियों का खात्मा करके किसानों की डायरेक्ट परचेज होनी चाहिए। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को किसानों की तरफ ध्यान देना चाहिए।