करनाल, 01 अप्रैल (शैलैंन्द्र जैन):करनाल में सिख समुदाय ने डेरा कार सेवा के प्रमुख संत बाबा सुक्खा सिंह की अगुवाई में डीसी निशांत यादव को पचपन हजार का ड्राफ्ट प्रधानमंत्री केयर कोष तथा 55 हजार रुपए मुख्यमंत्री केयर कोष के लिए भेंट किए। करनाल में सिख समुदाय लोगों की सेवा में लगा हुआ हैं।
आज लालो जी गुरुद्वारे की तरफ से डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा सुक्खा सिंह की अगुवाई में सिख समुदाय के एक प्रतिनिध मंडल ने 55 हजार रुपए का बैंक ड्राफ्ट प्रधानमंत्री केयर फंड तथा 55 हजार रुपए का बैंक ड्राफ्ट मुख्यमंत्री केयर फंड के नाम सौंपा। इस अवसर पर डीसी निशांत यादव ने सिख समुदाय की इस योगदान के लिए सराहना की। बाबा सुक्खा सिंह और इंद्रपाल सिंह ने बताया कि करनान के 22 $गुरुद्वारे कोरोना के संक्रमण की आशंका को देखते हुए लाकडाउन के दौरान पूरे शहर में लंगर सेवा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि डेरा कार सेवा शहर में सेवा का केंद्र बना हुआ हैं। यहां पर प्रति दिन दस हजार लोगों के लिए भोजन तैयार हो रहा हैं। इसे लंगर सेवकों द्वारा लोगों के पास पहुंचाया जा रहा ळैं। इसके अलावा यहां से सहायता और राशन भी शहर के लोगों तक पहुंचाया जा रहा हैं। इस अवसर पर इंद्रपाल सिंह, लखविंदर सिंह,अमरीक सिंह मौजूद थे।