करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने लॉकडाऊन के दौरान जिलावासियों की सुविधा के लिए हैल्पलाईन नम्बर 1950 जारी किया है। इस हैल्पलाईन से जिले का कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत, जानकारी व सुझाव सांझा कर सकता है। यह हैल्पलाईन 24 घंटे काम करेगी और हर शिकायत व जानकारी को अमल में लाएगी।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाऊन के तहत जिले के किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की दिक्कत आए या वह कोई जिला प्रशासन को जानकारी देना चाहे तो उसकी सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक हैल्पलाईन जारी की है। कोई भी व्यक्ति किसी भी समय 1950 हैल्पलाईन नम्बर पर बात करके अपनी कोई भी जानकारी सांझा कर सकता है।
उन्होंने बताया कि यह हैल्पलाईन 24 घंटे काम करेगी। हर जानकारी को रजिस्टर किया जाएगा तथा संबंधित विभाग द्वारा उसका हल भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हैल्पलाईन नम्बर के लिए 6 लाईन उपलब्ध करवाई गई हैं ताकि यह नम्बर ज्यादा व्यस्त ना रहे।
उपायुक्त ने जनता से अपील की है कि हो सके तो अनावश्यक जानकारी या समस्याएं इस हैल्पलाईन से सांझा ना करें, गत दिनों देखने मे आया है कि इस हैल्पलाईन पर बुखार, खांसी के बारे में लोग जानकारी ले रहे हैं जबकि बदलते मौसम में खांसी, जुकाम व बुखार का होना स्वाभाविक है, जिसका कोरोना वायरस से कोई लेना देना नहीं है, लोग इससे ना घबराएं।
उन्होंने बताया कि ऐसे में जो भी जरूरी जानकारी कोई देना चाहता तो वह छूट जाती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिला में कोरोना वायरस संक्रमण से कोई पीडि़त नहीं है। जिला में प्रवासी मजदूरों के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं, लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें।