करनाल: करनाल के रेलवे रोड स्थित सिग्नस अस्पताल ने कोरोना संकट के दौरान बन्द की गई ओपीडी सुविधा के बाद मरीजो की सुविधा हेतु निशुल्क टेलिफोनिक ओपीडी सुविधा शुरू की है। इस बारे में जानकारी देते हुए सिग्नस अस्पताल करनाल के डॉक्टर परवेज सोफी ने बताया कि सिग्नस अस्पताल ने हर मरीज को फ़ोन पर ही मुफ्त ओपीडी सुविधा देने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि कई मरीज लगातार अस्पताल में आना चाह रहे थे लेकिन ओपीडी सुविधा बन्द होने के कारण डाक्टर का परामर्श उन्हें नहीं मिल पा रहा था।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की तत्काल सेवाओ के लिए भी अस्पताल ने मुफ्त एम्बुलेंस की सेवाएं जारी रखने का निर्णय लिया है जिसमें अभी तक कई मरीज लाभान्वित हो चुके है। डॉ सोफी ने बताया कि संजीव बंसल सिग्नस अस्पताल के किसी भी कन्सलटेन्ट फिजिशियन से यदि कोई मरीज कोई परामर्श लेना चाहता है तो 8010396396 पर सम्पर्क कर सकता है वहीं किसी भी तरह की तत्काल परिस्थियों में निशुल्क एम्बुलेंस सेवा लेने के लिए मरीज 8397979081 पर सम्पर्क कर सकते है।