निर्मल कुटिया चौक, सेक्टर -7 स्थित जॉयलैप प्ले एवं प्री स्कूल में होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हुडा करनाल की एस्टेट अफसर श्रीमती अनुपमा सांगवान व ओ.पी. ज्वेल्स नेहरू प्लेस, करनाल के चैयरमेन श्री कैलाश चंद गुप्ता व विशेष अतिथि श्रीमती शकुंतला गुप्ता व विकास बंसल ने शिरकत की।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें रंगो का प्रयोग न करके फूलो के साथ होली मनाई गयी। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे अपने दादा दादी व माता पिता के साथ कार्यक्रम में पहुंचे।
उपस्थितजनो ने नाच गाकर कार्यक्रम में रंग जमाया , कार्यक्रम में आये दादा दादी भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए। स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ममता बंसल ने कहा कि होली का पर्व भाईचारे ,आपसी प्रेम भाव,अमन शांति का प्रतीक है। कार्यक्रम में फूलों की होली खेलने व लोगों को पानी व कैमिकल रहित होली खेलने का संदेश दिया। चैयरमेन कैलाश चंद गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि पौराणिक कथाओं के मुताबिक होली का पर्व हिरण्यकश्यप से जुड़ा हुआ है।