December 23, 2024
IMG-20200308-WA0175

आज रोटरी क्लब करनाल और वैष्य भवन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से कल्पना चावला मैडीकल कॉलेज के ब्लड बैंक में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 81 लोगों ने स्वैच्छा से रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 58 लोगों ने रक्तदान किया। यह जानकारी वैश्य भवन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान शम्मी बंसल (प्रबंध निदेशक, लिबर्टी शूज) एवं रोटरी क्लब के प्रधान विनोद मिश्र ने संयुक्त रूप से दी।

रक्तदान शिविर में शम्मी बंसल ने रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न एवं वॉलंटियर्स का प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसी के साथ डॉक्टर्स और कर्मचारियों को स्मृति चिह्न और प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। भूषण गोयल (प्रबंध निदेशक, प्रभात फर्टिलाइजर), कृष्ण गर्ग (पूर्व वरिष्ठ उप महापौर) द्वारा भी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न, कर्मचारियों एवं वॉलंटियर्स को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कपिल किशोर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को साल में तीन से चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान ही महादान है। इससे हम लोगों की जान बचा सकते हैं।

इस रक्तदान शिविर के परियोजना निदेशक डॉ. पी. के. जैन ने बताया कि हर तीन महीने बाद रक्तदान करना चाहिए। नियमित रक्तदाता को कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है, इससे शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है और ऐसा करके आप समाज की बहुत बड़ी सेवा भी करते हैं और किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाने में सहयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि जिस दिन से देश का हर व्यक्ति रक्तदान करने का संकल्प ले लेगा उस दिन के बाद खून की कमी के कारण किसी की भी जान नहीं जाएगी, क्योंकि अधिकतर लोगों की मृत्यु समय पर रक्त ना मिलने के कारण हो जाती है।

इस शिविर की सफलता में लिबर्टी शूज और मार्डन डेयरी के कर्मचारियों का भी भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर वैश्य भवन चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों में विनोद गुप्ता, जगमाल गुप्ता, दीपक गुप्ता, पंकजमणि गोयल, नरेश गुप्ता, राजिंदर गुप्ता, रोटरी क्लब करनाल के सदस्यों में डॉ. अरुण कुमार सूद, जगदीश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, कुलभूषण जैन, एचके शर्मा, विनोद बंसल, आशीष शर्मा एवं स्वयं सेवकों में लविश बंसल, प्रणव शर्मा, ओम शर्मा एवं संदीप नैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.