आज दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, दयाल सिंह कॉलोनी, करनाल के सभागार में अंतर्कक्षा श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या रमेश लाठर एवं मुख्य अध्यापिका सुषमा देवगुन ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर केवल कृष्ण एवं संस्कृत अध्यापिका सविता बक्शी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है। इसको पढ़ने और समझने की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्राचार्या रमेश लाठर ने कहा कि संस्कृत भाषा समृद्ध भाषा है, जिसमें सबसे अधिक शब्द मिलते हैं और यह कंप्यूटर की सर्वाधिक उपयुक्त भाषा है।
वाक्य निर्माण पद्धति सरल है। यह वैज्ञानिकी भाषा है। इस प्रतियोगिता में षष्ठी कक्षा के छात्र कशिश, हार्दिक व लावण्या ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया । सप्तमी कक्षा के छात्र निवृत्ति, सारांश एवं प्रियांशु ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया और कक्षा अष्टमी में अनमोल ने प्रथम, अनुराग ने द्वितीय एवं परीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्या रमेश लाठर एवं मुख्य अध्यापिका सुषमा देवगन ने सभी विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया और बधाई दी इस अवसर पर निर्णायक संस्कृत की अध्यापिका सविता बक्शी एवं संस्कृत शिक्षक डॉक्टर केवल कृष्ण सहित नीति शर्मा, रश्मि चौधरी एवं तरू उपस्थित रहे।