वीरवार को नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने तरावड़ी शहर के बीचों-बीच बह रही गंदे पानी की ड्रेन को कवर करने के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस मौके पर नपा द्वारा कार्य्रकम का आयोजन किया गया जिसमें नगर पार्षदों और शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि नीलोखेड़ी में चारों ओऱ विकास कार्य चल रहे हैं आज तरावड़ी शहर में गंदे पानी की जो ट्रेन बह रही है उसे कवर करने का निर्माण कार्य शुरू हुआ है विधायक ने बताया कि इस पर कुल लागत 6 करोड़ 42 लाख रुपये आएगा जिसे शहर की तरफ डेढ़ सौ मीटर और नाड़ना की तरफ से सौ मीटर कवर किया जाएगा जिससे गंदगी कम होगी बीमारियों से निजात मिलेगी और शहर की सुंदरता बढ़ेगी इसके साथ ड्रेन कवर होने के बाद एरिया को पार्किंग के लिए और मार्केट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। विधायक ने कहा कि जो गंदगी की ड्रेन शहर की सुंदरता पर धब्बा थी वोहि कवर होने के बाद शहर की सुंदरता को निखरेगी।
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जितनी भी घोषणाएं प्रदेश भर में की गई है उन सब पर काम चल रहा है और सभी घोषणाएं पूरी होंगीं। विधायक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने केवल एक जिला पर अपना ध्यान केंद्रित रखा जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश को समान दृष्टि से देखा और विकास की राशि वितरित की। आज प्रदेश में कोई विधानसभा भी ऐसी नहीं है जहां विकास के कार्य ना चल रहे हो। विधायक ने कहा कि नीलोखेड़ी विधानसभा में भी कई घोषणाएं मुख्यमंत्री जी ने की थी जिनपर काम चल रहा है आने वाले दिनों में तरावड़ी में महाविधायल का भी निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। नपा उपप्रधान पंकज गोयल ने कहा कि ड्रेन कवर होने से तरावड़ी के अच्छे दिन आ जायेगें। इस मौके पर तरावड़ी वासी काफी खुश नजर आए और मुख्यमंत्री, भाजपा सरकार एवं विधायक कबीरपंथी का आभार व्यक्त किया। इस मौके मास्टर अमर सिंह, राम कुमार आर्य, बालकृष्ण त्रिपाठी, राजबीर कबीरपंथी, नपा उपप्रधान पंकज गोयल, रामनिवास बंसल, सुभाष शर्मा, राम सिंह चौधरी, ओम प्रकाश मल्होत्रा,सुरेश, परवीन गुप्ता, संजय आनंद, शिवम गुप्ता, अमरजीत गलिबखेड़ी, हुकुम सिंह राणा, गुरमुख सिंह, नरेंद्र सिंह, बालकृष्ण शामगढ़, सुनील कुमार, अमरजीत सिंह, अनुराग जैन, रवि संधू, नरेश बंसल, रंजीत भारद्वाज, नपा सचिव जीवन सिंगला, सतीश गुलाटी, सेठी पांचाल, तरजीत सिंह, मायाराम, अमन वत्स आदि भाजपा नेता , नपा पार्षद और भारी संख्या में तरावड़ी वासी मौजूद रहे।