करनाल में बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष निर्मल बैरागी की प्रेस वार्ता, सांसद अश्वनी चोपड़ा की पत्नी भी प्रेस वार्ता में रही मौजूद, सरकार की उपलब्धि बताई, डेरा प्रमुख के मामले पर भी दी अपनी प्रतिक्रिया, सरकार ने बरती चोकसी, नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा, 40 से ज्यादा लोगो की जा सकती थी जान !
बीजेपी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष निर्मल बैरागी ने पत्रकारों के साथ की प्रेस वार्ता, प्रेस वार्ता में करनाल से सांसद अश्वनी चोपड़ा की पत्नी भी मोजूद रही ! बैरागी ने बीजीपी की उपलब्धि बताई ! बैरागी ने कहा की बीजीपी महिला मोर्चा उन महिलाओ को सलाम करती है जिन्होंने 15 साल से संगर्ष किया ! न्याय जरुर मिलता है न्याय मिलने में कई बार देरी जरुर हो जाती है ! डेरा प्रमुख रामरहीम के फैसले पर सरकारी की तरफ से जो लापरवाही पर बरती गई उसके सवाल पर पहले बचते हुए नजर आई फिर कहा की सरकार ने चोकसी बरती है सरकार की सफलता है पंचकूला में हुई हिंसा में हो सकता था बड़ा नुकसान, 40 से ज्यादा लोगो की जा सकती थी इस मामले में जान, वही डेरा प्रमुख के वोट बैंक के सवाल पर कहा, सरकार बनाने में प्रदेश भर के लोगो की है भूमिका है जिसकी एक वोट होती है उसके आगे भी हाथ जोड़ते है और जिसके 10 वोट होते है उसके आगे भी हाथ जोड़ते है वोट मांगने के लिए जाना पड़ता है सभी के पास !