जे.सी.आई करनाल गोल्ड ने अपने सदस्यों के लिए एक दिवसीय ‘मेकिंग बिजनेस-फ्यूचररेडीÓ नामक व्यापारिक प्रशिक्षण कार्यक्र म आयोजित किया जिसमें जे.सी.आई इण्डिया के राष्ट्रीय प्रशिक्षक जेसी शैली चौधरी व राष्ट्रीय प्रशिक्षक जेसी राहुल आहुजा ने लगभग 8-9 घण्टे लगाकर छह सैशनस के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री मोहित सरदाना ने कहा कि हमें आधुनिक टैक्नौलॉजी का इस्तेमाल करते हुए बाह्य इन्जिरिंग व ध्यान व योग से आन्तरिक इन्जिरिंग के द्वारा अंत:करण के बल व ज्ञान को बढ़ा कर व्यापार करने पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्यत: आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में आज की आधुनिक टैक्नौलॉजी का इस्तेमाल, खुद का बौद्धिक व आन्तरिक विकास, कर्मचारियों को हैण्डल करने की कला, लक्ष्य निर्धारण एवं उसकी प्राप्ति, कार्य व उत्पाद की गुणवता, बदलते परिवेश व बदलते समाज की जरूरत के अनुसार खुद व अपने व्यापार में उचित बदलाव समय-समय पर करते रहना, आदि पर विशेष जोर दिया गया व इस प्रशिक्षण में तरह-तरह के उदाहरण व खेलों के द्वारा मैम्र्बस की मानसिकता को तराशने का कार्य किया गया।
इस कार्यक्रम के परियोजना निदेशक जेसी दिनेश अग्रवाल व प्रधान जेसी विकास गुप्ता ने बताया कि इस ट्रेनिंग में प्रथम पुरस्कार जेसी मनोज अग्रवाल व जेसी मुनीष बंसल को संयुक्त रूप से दिया गया व सांत्वना पुरस्कार जेसी सुभाष काजल व जीत अग्रवाल को दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेसी दीपक गुप्ता, नवीन गुप्ता, विश्वास भुटानी, नीरज अग्रवाल, विजय गुप्ता, गौरव मित्तल, वैभव गर्ग, संचित अरोड़ा, श्रेयांस बंसल एवं नितिन गर्ग आदि रहे।