एसएस इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय टाईगर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने टाईगर को बचाने का संदेश दिया। बच्चों ने कविताओं और नाटक के माध्यम से दुनिया में टाइगरों की घट रही संख्या पर चिंता जताई। बच्चों ने अपनी कविताओं के द्वारा सरकार से भी अपील की है कि भारत में बाघ को बचाने के लिए कदम उठाए जाएं।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल आम्रपाली दत्ता ने बच्चों द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक संदीप कक्कड़ ने बच्चों को इस आयोजन की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज भारत में बाघों की संख्या लगातार कम हो रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार को बाघों की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाने चाहिएं। वहीं बच्चों द्वारा संचालित नाटिका जीने दो हमें का मंचन किया गया, जिसमें बाघों को बचाने की शपथ भी ली गई।