पंजाबी सिनेमा को नए विषयों से सजायेगी रॉकी मेन्टल बीते कुछ समय में पंजाबी सिनेमा को बहुत सारे नए विषयो वाली फिल्मों का साथ मिला है ऐसे ही दौर में धम्रेट फिल्म प्रोडक्शन अपनी फिल्म रॉकी मेन्टल लेकर आ रहे हैं निर्देशक विक्रम थोरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की प्रमोशन अब जोरों शोरों से शुरू है और 18 अगस्त को सिनेमा के द्वारा दर्शकों से रू-ब-रू होगी। इस सम्बन्धी निर्देशक विक्रम थोरी ने बताया एक्शन और ड्रामे से भरपूर इस फिल्म के जरिए बॉक्सिंग के खेल से जुड़े ऐसे पहलू को उजागर किया गया है जिन्हे अभी तक छुआ ही नहीं गया ।
फिल्म की कहानी भी उन्ही की लिखी हुई है । और इसके निर्माता हैं विजय सैनी व मंदिर पपनेजा उन्होंने बताया के फिल्म का स्क्रीनप्ले व डायलॉग्स उदय प्रताप सिंह ने लिखे हैं । निर्माता विजय सैनी व मंदिर पपनेजा ने बताया के इस फिल्म के अदाकार परमीश वर्मा है।
और मुख्य अदाकार है तनु कौर गिल और इनके अलावा महावीर भुल्लर धीरज कुमार,जगजीत संधू कनिका मान, करणवीर खुल्लर जगजीत सिंह और दर्शन औलख ने भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है । उन्होंने बताया कि फिल्म का संगीत गुरुमोह ने तैयार किया है।
जबकि इसके गीतों को रमेश जीवन पुरवाल, दीप कौर बेनीवाल, दीप बेनीवाल और चन्ना जंडाली ने लिखा।उन्होंने बताया के गीतों को अपनी आवाजों से सजाया है शैरी मान,निजा, दिलप्रीत ढिल्लो, गोल्डी और मनजीत ने उन्होंनेे बताया की फिल्म की शूटिंग जॉर्जिया,मुंबई,चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, पटियाला, जीरकपुर में हुई है