March 16, 2025 10:29:28 PM
20707803_1484637288289162_940981100_n

18 अगस्त को सिनेमाओं का श्रृंगार बनेगी फिल्म रॉकी मेन्टल ,बॉक्सिंग के कुछ अनछुए पहलुओं का खुलासा करेंगी ये फिल्म ,करनाल पहुँची फिल्म की स्टार कास्ट टीम ,फिल्म के हीरो व हेरोईन भी मिडिया से हुए रूबरू ,देखें और शेयर करें लाईव वीडियो –

बीते कुछ समय में पंजाबी सिनेमा को बहुत सारे नए विषयो वाली फिल्मों का साथ मिला है ऐसे ही दौर में धम्रेट फिल्म प्रोडक्शन अपनी फिल्म रॉकी मेन्टल लेकर आ रहे हैं निर्देशक विक्रम थोरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की प्रमोशन अब जोरों शोरों से शुरू है और 18 अगस्त को सिनेमा के द्वारा दर्शकों से रू-ब-रू होगी ! इस सम्बन्धी निर्देशक विक्रम थोरी ने बताया एक्शन और ड्रामे से भरपूर इस फिल्म के जरिए बॉक्सिंग के खेल से जुड़े ऐसे पहलू को उजागर किया गया है जिन्हे अभी तक छुआ ही नहीं गया ,फिल्म की कहानी भी उन्ही की लिखी हुई है और इसके निर्माता हैं विजय सैनी व मंदिर पपनेजा उन्होंने बताया के फिल्म का स्क्रीनप्ले व डायलॉग्स उदय प्रताप सिंह ने लिखे हैं !

निर्माता विजय सैनी व मंदिर पपनेजा ने बताया के इस फिल्म के अदाकार परमीश वर्मा है और मुख्य अदाकार है तनु कौर गिल और इनके अलावा महावीर भुल्लर धीरज कुमार,जगजीत संधू कनिका मान, करणवीर खुल्लर जगजीत सिंह और दर्शन औलख ने भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है !

वही फिल्म का संगीत गुरुमोह ने तैयार किया है, जबकि इसके गीतों को रमेश जीवन पुरवाल, दीप कौर बेनीवाल, दीप बेनीवाल और चन्ना जंडाली ने लिखा और गीतों को अपनी आवाजों से सजाया है शैरी मान,निजा,दिलप्रीत ढिल्लो, गोल्डी और मनजीत ने बताया की फिल्म की शूटिंग जॉर्जिया,मुंबई,चंडीगढ़, मोहाली,पंचकूला, पटियाला, जीरकपुर में हुई है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.