करनाल के निसिंग में मेन रोड़ के खस्ता हालात ,2-2 फुट पानी सड़क पर खड़ा ,बड़े बड़े खडडो से निकल रहे वाहन ,सड़क हादसों को दे रही स्टेट हाईवे की यह खस्ता हालत सड़क न्यौता ,नीलोखेड़ी विधायक भगवान दास कबीरपंथी के क्षेत्र का मामला
बारिश शुरू होते ही शहर से लगे गांवों की सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। प्रशासन द्वारा बारिश के पूर्व मरम्मत नहीं किए जाने के चलते जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिसमें बारिश का पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है। करनाल कैथल रोड पर निसिंग कस्बे की सड़को की हालत लंबे समय से बदतर है, जिसमें गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं तथा प्रतिदिन दुघर्टना को निमंत्रण दे रहे हैं। इस संबंध में संबंधित विभाग जानते हुए भी अनजान बना हुआ है। विधायक कबीर पंथी ¨द्वारा नई सड़कों का निर्माण करने संबंधी प्रत्येक समागम में किए जा रहे एलान संबंधी लोगों का कहना है कि यदि सड़क बनने में समय है तो कम से कम सड़कों के गड्ढे ही भरवा देने चाहिए।
नवाब सिंह का कहना था कि खस्ता हालत सड़क के चलते कई बार लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। विभाग और सरकार को कई बार सड़कों की समस्या से अवगत कराने के बावजूद भी निसिंग धान सेलर्स के पास की मुख्य सड़क मरम्मत नहीं की गई। जिसके चलते लोगों ने विभाग के प्रति गहरा रोष पनप रहा है। लोगों का कहना था कि यदि जल्द ही अगर बढ़िया सड़क नहीं बनाई गई तो लोग आंदोलन की राह चलने पर बाध्य हो जाएंगे।
एक सिंगड़ा निवासी का कहना था कि गांवों में अधिक लोगों के पास दो पहिया वाहन हैं, जो मजबूरी में लोगों के घरों में ही खड़े हैं क्योंकि बारिश के बाद सड़क की दुर्दशा हो गई है।