- इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन ने कल्पना चावला मेडिकल कालेज में मरीजों व उनके तिमारदारों को सुबह का भोजन बांटा
- एसोसिएशन के सदस्य व कई स्कूलों के अध्यापक भोजन बांटने के लिए पहुंचे
करनाल इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन ने कल्पना चावला मेडिकल कालेज में मरीजों व उनके तिमारदारों को सुबह का भोजन बांटा। एसोसिएशन के प्रधान रघुबिन्दर सिंह विर्क के साथ एसोसिएशन के सदस्य व कई स्कूलों के अध्यापक भोजन बांटने के लिए पहुंचे।
इस मौके पर प्रधान रघुबिन्दर सिंह विर्क ने कहा कि एसोसिएशन में शामिल सदस्य मिलजुल कर यह नेक काम करने का सराहनीय प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज सेवा में हमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
खासतौर पर अस्पताल में आने मरीजों व उनके तिमारदारों के लिए भोजन की व्यवस्था निशुल्क हों तो उन्हें काफी राहत मिलती है। इस तरह के कार्य व्यक्ति को सुकून देते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को वंचित, जरूरतमंद व असहाय लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
सामुहिक प्रयासों से सहायता के कार्य ज्यादा से ज्यादा किए जा सकते हैं।