आरएस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बेबी शो का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक रघुबिन्दर सिंह विर्क मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। शो में पहली श्रेणी में अढाई से चार वर्ष तथा दूसरी श्रेणी में चार से साढे पांच साल तक के बच्चों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम रहे बेबी को 7 हजार 500, द्वितीय स्थान पर रहने वाले बच्चे को पांच हजार तथा तृतीय स्थान पर रहे बच्चे को दो हजार 500 रुपए पुरस्कार के रूप में दिए गए। सांत्वना पुरस्कार देकर प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। एक्टिव, स्वस्थ, घुंघराले बाल, स्माइलिंग तथा सुंदर आंखों वाले बच्चों को भी उपहार दिए गए। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक रघुबिन्दर सिंह विर्क ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। नन्हें मुन्हे बच्चे शैक्षणिक, सामाजिक, साहित्यिक, धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक व अन्य विषयों पर रंगबिरंगे परिधानों में सजे नजर आए। नर्सरी विंग में कला प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही। नन्हें मुन्हों ने टॉय ट्रेन का भी आनंद उठाया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव रघुजीत सिंह विर्क, निदेशक, प्रिंसिपल व अभिभावक मौजूद रहे।