थैलीसीमिया से पीडि़त बच्चों की मदद के लिए अग्रकुल सेवा संस्था, युवा विंग, करनाल कैमिस्ट एसोसिएशन व श्री खाटू श्याम कीर्तन मंडल की ओर से मानव सेवा संघ में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 294 यूनिट रक्तदान हुआ, जबकि लगभग 350 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
युवा प्रधान पंकिल गोयल व शिविर के संयोजक कपिल किशोर ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भ_ा एसोसिएशन घरौंडा के प्रधान पवन कुमार गुप्ता ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जब एक इंसान दूसरे इंसान के काम आता है तो मानवता की शक्ति बढ़ जाती है। इंसानियत के काम आने का एक ऐसा ही रूप रक्तदान है। रक्त का निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं हो सकता, इसलिए हम रक्तदान करके कई जिंदगियां बचा सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि मानव सेवा संघ के संचालक स्वामी प्रेममूर्ति ने रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिह्न भेंट किए। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। युवाओं ने यह नेक कार्य कर समाज को एक प्रेरणादायी संदेश दिया है। कैंप में लक्की बग्गा और युसूफ ने अपनी मधुर आवाज में देशभक्ति व ईश्वरीय गीत गाए। मंच संचालन केपी अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर अग्रकुल सेवा संस्था के प्रधान डा. एसके गोयल व महासचिव पुनीत मित्तल ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। इससे शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि बहुत सी बीमारियों से छुटकारा मिलता है। पंकिल गोयल व कपिल किशोर ने रक्तदान करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। आगामी कैंप 24 फरवरी को कल्पना चावला मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में लगाया जाएगा।
इस अवसर पर एसके गोयल, पुनीत मित्तल, बलिंद्र कुमार, जितेंद्र सचदेवा, रामप्रसाद गोयल, रमन बंसल, प्रदीप गुप्ता, मोहन लोधी, विनोद सिंगला, पंकज बंसल, राजीव वधवा, देवेंद्र कथूरिया, राजकुमार, राजीव कुमार, दीपक कुमार, अजय, विक्रम, अनिल भट्ट, हैप्पी सिंह, शीशपाल, संजीव भाटिया, समीर चोपड़ा, अंकुश मलिक व बलवान आदि मौजूद रहे।