November 24, 2024

करनाल व्यपार मंडल के सभी प्रतिनिधि मंडलो द्वारा करनाल के सेक्टर 12 में एकत्रित होकर पुलवामा में शहीद हुए 40  भारतीय सी आर पी ऍफ़ के  जवानो को श्रदांजलि देने के लिए एकत्रित हुए।  आज इस बैठक को  चेयरमैन श्री नरेंदर भाम्भा एवं जिलाध्यक्ष डॉ जे आर कालड़ा के संयुक्त अध्यक्षता में आज की यह बैठक बुलाई गई थी।

भारत देश के ऊपर हुए इस आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानो के लिए नाम आँखों से दो मिनट का मौन रखा गया। करनाल व्यपार मंडल के लगभग से जुडी सभी एसोसिएशन के पदाधिकारी इस श्रदाजंलि सभा में मौजूद थे।

चेयरमैन नरेंदर भाम्भा ने आज इस घटना पर भारी दुख प्रकट किया।नरेंदर भाम्भा जी ने सभी व्यपारियो के साथ मिलकर दो मिनट का मौन रखवाया।इसके अतिरिक्त जिलाध्यक्ष डॉ जे आर कालड़ा ने उन शहीदों के प्रति  परम पिता परमात्मा से दुआ मांगी की शहीदों को आवागमन से मुक्त कर अपने चरणों में स्थान दे और पीड़ित परिवारों को इस दुःख की घडी में दुख सहन करने की शक्ति दे।

प्रदेश प्रवक्ता किशोर नागपाल ने इस घटना पर काफी आक्रोश जताया एवं सरकार से अपील की इस घटना के बदले वह पाकिस्तानियो को सबक सिखाया जाये।आये दिन इस प्रकार के जो हमले भारतीय सेना पर हो रहे है वह काफी दुखद है और अब यह बर्दाश्त की सीमा से बहार है। सारा देश इस समय सेना एवं सरकार के साथ है।

जिलाध्यक्ष डॉ जे आर कालड़ा ने कहा की पाकिस्तान ने हमारे कश्मीर पर जो नाजायज कब्ज़ा कर रखा है उसे अब वापिस लिया जाये।नरेंदर भाम्भा एवं कालड़ा के नेतृत्व में सभी व्यपारियो ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आंतकवाद मुर्दाबाद के नारे ;लगाए।  आज के इस सभा में  चेयरमैन नरेंदर भाम्भा , जिला प्रधान डॉ जे आर कालड़ा ,प्रदेश प्रवक्ता किशोर नागपाल, रूप नारायण चांदना ,  , कैलाश  सचदेवा , विनोद गुप्ता , सुनील गुप्ता , सौरभ  चौधरी , पांशुल गिरधर , रोहित कुमार , विजय गिरधर, कर्ण  ग्रोवर ,कृष्ण लाल सचदेवा ,  अनिल कपूर ,,रविंदर ढल्ल ,प्रवेश गाबा, जोगिन्दर गुलाटी, मोहिंदर सिंह , पवन अग्रवाल ,जे के जिंदल , पिंकू गोयल , गुरिंदर सिंह , गुरलाल सिंह , कुलविंदर बत्रा , कुलयश मक्कड़ , रवि चौधरी , विक्की चोपड़ा , पपू गुलाटी ,जसकरण , संजीव खुराना ,परमानन्द खुराना राजू ढींगरा , सुनील बिंदल , हरदविंदर सिंह  आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.