सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन दिव्यांग अधिकारिता विभाग की योजना के अनुसार 40 प्रतिशत या अधिक की दिव्यांगता वाले सभी दिव्यांग-जनोंं को यूनिक डिस्एबलिटी आईडिंटी कार्ड (यूडीआईडी कार्ड) पहचान पत्र जारी किए जाने हैं।
दिव्यांग जनो की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा जिला के प्रत्येक खंड में दिव्ंयांगों से आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रात: 10 बजे से 3 बजे तक संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में लगाए जा रहे हैं।
दिव्यांगजन अपने साथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, ब्लड गु्रप रिर्पोट तथा पासपोर्ट साईज के नवीनतम दो फोटो सहित निर्धारित दिवस में आयोजित होने वाले शिविरों में आवेदन पत्र जमा करवाएं। प्राप्त आवेदन पत्रों पर जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए पहचान पत्र जारी करवा दिए जाएगें।
यह जानकारी उपायुक्त आदित्य दहिया ने दी। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को प्रात: 10 बजे नगरपालिका क्षेत्र व ब्लाक इन्द्री के दिव्यांगजनो के लिए खंड विकास एवं पचांयत अधिकारी इन्द्री कार्यालय में तथा नगरपालिका क्षेत्र घरौंडा और ब्लॉक घरौंडा के दिव्यांगजनों के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी घरौडा के कार्यालय में तथा 18 अगस्त को प्रात: 10 बजे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय नीलोखेडी में नगर पालिका नीलोखेडी, तरावडी व खंड नीलोखेडी के दिव्यांगजनो तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी निसिंग के कार्यालय में नगरपालिका निसिंग व खण्ड निसिंग क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 10976 पात्र दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं, इनमें करनाल खंड के 1315 व नगरनिगम करनाल क्षेत्र के 1725 दिव्यांग शामिल हैं। इसी प्रकार खंड असंध में 1815 व नगरपालिका क्षेत्र के 215 दिव्यांग, खंड घरौंडा में 1361 व नगरपालिका क्षेत्र के 258, खंड इन्द्री के 1193 दिव्यांग व नगरपालिका क्षेत्र 134 दिव्यांग शामिल हैं। इसी प्रकार खंड नीलोखेड़ी के 1274 दिव्यांग व नगरपालिका क्षेत्र 114 दिव्यांग, नगरपालिका तरावड़ी के 172 दिव्यांग तथा खंड निसिंग के 1268 दिव्यांग व नगरपालिका निसिंग क्षेत्र के 132 दिव्यांगजन पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं।