(मालक सिंह) कल देर रात फिलीपींस पुलिस ने करनाल के धानोखेरी गांव के 20 साल के प्रदीप कुमार को किडनैपर्स के चुंगल से छुड़ाया। करनाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत इंडियन हाई कमीशन को फिलीपींस में संपर्क किया।
करनाल पुलिस एस पी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि 28 अप्रैल को राजिंदर नामक व्यक्ति ने पुलिस से संपर्क कर बताया कि उसके 20 साल के बेटे को फिलीपींस में किसी ने किडनैप कर लिया है। औऱ किड्नेपर्स उनसे 5 लाख रुपये मांग रहे है।
करनाल पुलिस ने टाइम न लगाते हुए तुरंत इंडियन हाई कमीशन इन फिलीपींस को लेटर लिख पूरे मामले से अवगत करवाया और प्रदीप को तुरंत बचाने की अपील की।
करनाल पुलिस ने टाइम न लगाते हुए तुरंत इंडियन हाई कमीशन इन फिलीपींस को लेटर लिख पूरे मामले से अवगत करवाया और प्रदीप को तुरंत बचाने की अपील की।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप फिलीपींस में किसी लड़की के संपर्क में था। उसी लड़की ने फ़ेसबूक मैसेंजर के माध्य्म से प्रदीप के घरवालों को प्रदीप की किडनैप होने की सूचना दी। लड़की ने यह भी बताया कि वो लोग प्रदीप को छोड़ने के 5 लाख रुपये मांग रहे है।
उच्चायुक्त द्वारा फिलीपींस पुलिस से संपर्क कर इस मामले के बारे में अवगत करवाया। फिलीपींस पुलिस ने टीम का गठन कर प्रदीप को किड्नेपर्स के चंगुल से बचाया।
प्रदीप अब पूरी तरह से सुरक्षित है। फिलीपींस पुलिस ने प्रदीप की उसके घरवालों से बात भी करवाई है। करनाल के डी सी आदित्य दहिया ने करनाल पुलिस के इस कार्य की तारीफ की है। इस पूरे मामले में लड़की के रोल के छानबीन फिलीपींस पुलिस कर रही है।