मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज घरौंडा धान रैली के बाद करनाल के मॉडल टाउन स्तिथ पूर्व उद्योग मंत्री शशीपाल मेहता के निवास पर उनका हालचाल जानने पहूंचे तो पूर्व मंत्री ने अपने बिमारी की परवाह किए बिना बिस्तर से उठकर मुख्यमंत्री के गले लग गए और भावुक होकर बोले अब मुझे दवाई की जरूरत नही, मुझे अब उर्जा मिल गई है मै वैसे ही ठीक हो जाऊगा !
मुख्यमंत्री आज अपने करनाल दौरे के दौरान बिना सूचना के ही भाजपा नेता व पूर्व मंत्री शशीपाल मेहता के निवास पर पहुंचे थे ! मुख्यमंत्री को अपने पास देख पूर्व मंत्री बिस्तर से उठ खडे हुए और मुख्यमंत्री के गले लगे !
अब मेहता संग सीएम की जादू की झप्पी : पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता का मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उनके घर हाल जानने पहुंचे ! मुख्यमंत्री ने मेहता के अंदाज में ही झप्पी स्टाइल में मुलाकात की ! सीएम ने मेहता को जफी डाली और हाल चाल पूछा तो मेहता ने कहा कि अब तो मै वैसे ही ठीक हो जाऊंगा !
शशीपाल मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कितने दयालू है जो हर कार्यकर्ता का ध्यान रखते है ,उन्होंने अपने व्यस्त समय में से मेरे जैसे कार्यकर्ता का हालचाल जाना, उनके दिल में प्रदेश के अढाई करोड जनता के लिए प्यार है ! वह बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के हर नागरिक से लगाव रखते है ! यही कारण है कि आज उनकी मेहनत, लगन, कर्मठता, ईमानदारी ने उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया !
इस मौके पर उनके साथ मंत्री कर्णदेव काम्बोज, विधायक हरविन्द्र कल्याण, प्रदेश सचिव एडवोकेट वेदपाल, जिला अध्यक्ष जगमोहन आनन्द, मेयर रेनू बाल गुप्ता, ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, महामंत्री योगेन्द्र राणा, सतीश राणा, शमशेर नैन सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें !