डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन में आर्य समाज के प्रमुख नेता एक शिक्षाविद महात्मा हंसराज दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अनेक प्रस्तुतियां दी। महात्मा हंसराज के जीवन से जुड़ी घटनाओं और कार्यों पर नृत्य और नाटक की प्रस्तुति द्वारा प्रकाश डाला।
बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। बच्चों ने महात्मा जी के जन्म और जीवन से जुड़ी अनेक बातों और उनके द्वारा किए गए समाजसेवी कार्यों की सराहना करते हुए उनके त्याग और समर्पण से जुड़े तथ्यों पर भाषण द्वारा प्रकाश डाला । जिसकी सभी अध्यापकों और प्रधानाचार्य ने सराहना की।
प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता गौतम ने सभी बच्चों के प्रयास को सराहनीय बताते हुए शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी ऐसा काम करते रहने के लिए प्रेरित कियाl प्रार्थना सभा के पश्चात बच्चों ने अर्थ डे से संबंधित गतिविधियों में भाग लिया बच्चों ने अर्थ डे से संबंधित नारा पोस्टर और अपने विचारों को अपने लेखन और अपनी छुपी चित्रकारी प्रतिभा द्वारा प्रस्तुत किया और वही कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के बच्चों के द्वारा बीज अंकुरण गतिविधि करवाई गई जिसमें बच्चों को बताया कि कैसे बीज से अंकुरित होकर पौधा और पौधे से पेड़ बनते हैं और हमारे वातावरण को हरा-भरा करते हैं और पेड़ पौधों की हमारे जीवन में क्या उपयोगिता है के बारे में अवगत कराया गया विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियां समय-समय पर होती रहती हैं जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं जो उन्हें भावी भविष्य के लिए तैयार करती हैं