डीएवी पीजी कॉलेज में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व छात्र मिलन समारोह की संयोजिका डॉ. रितु कालिया की देखरेख में किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजकों ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी स्वागत किया। कार्यक्रम में विभिन्न बैचों के पुरातन छात्र छात्राओं का जुटान हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. सैनी ने पूर्व विद्यार्थियों को जीवन में हमेशा गतिशील होने का मंत्र दिया। उन्होंने देश के मौजूदा परिवेश में सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने का भी आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि घर परिवार और रोजगार के साथ साथ देश हित में भी कार्य कर अपना योगदान देना चाहिए। प्राचार्य ने बताया कि आज युवा वर्ग खुद तक सीमित है। जबकि पुरातन समय में युवा राष्ट्र के प्रति अपनी सेवांए अपना कर्तव्य समझते थे। उन्होंने कहा कि आज भी हमें उसी तरह से मेहनत कर आगे बढ़ने की जरूरत है। ताकि देश को फिर वही ताकत दोबारा मिल सके। उन्होंने कहा कि पूर्व विद्यार्थी कॉलेज और संस्था के लिए धरोहर का काम करते हैं।
उन्होंने सभी पुरातन विद्यार्थियों को कॉलेज की शिक्षा और अन्य सुझाव देने की बात की। उन्होंने कहा कि पूर्व विद्यार्थियों के सुझाव से ही इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन सार्थक होगा। कॉलेज विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया और दर्शकों को मोहित किया। वहीं कॉलेज में पहुंचे पूर्व छात्र नीलकंठ ढाबा के संचालक रविंद्र लाठर ने कहा कि बिना बेटियों के घर में भी अनुशासन नहीं बन सकता।
उन्होंने कहा कि समाज में बेटियों को एक अहम स्थान देकर हम किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। वहीं हेवेल्स कंपनी में अधिकारी के रूप में कार्यरत कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी गौरव पालीवाल ने कहा कि कॉलेज में ढांचागत विकास के लिए वह सदैव सहयोग के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्ति के लिए जरूरी है कि विद्यार्थियों को महाविद्यालय में मूलभूत सुविधांए मिलें।
पूर्व छात्र मिलन समारोह में गौरव पालीवाल को अध्यक्ष, रविंद्र लाठर को उपाध्यक्ष और संजय बतरा को जनरल सैकरेट्री चुना गया। सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में एलूमनाई एसोसिएशन के सदस्यों ने प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व छात्र और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।