December 23, 2024
district-bar-tax-association

आज आयकर भवन सैक्टर 12 में डिस्ट्रीक टैक्सेशन बार एसोसिएशन के चुनाव हुआ जिसमें एडवोकेट मनोज मित्तल को 61 वोट मिले व उनके प्रतिद्वंदी एडवोकेट संजय मदान को 59 वोट मिले। उपप्रधान के लिए एडवोकेट नवदीप पुजारा ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी एडवोकेट सचिन हंस को 11 वोटों से हरा दिया। एडवोकेट ललित बोगरा को सर्वसम्मति से सचिव व एडवोकेट सोमवीर को सह सचिव नियुक्त किया गया। यह सारी कार्यवाही रिटर्निंग ऑफिसर एडवोकेट सुरेश शर्मा द्वारा करवाई गई।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान एडवोकेट कमल ढींगड़ा, एडवोकेट ओम प्रकाश गुप्ता, लवलेश गुप्ता, पी.एस. बेदी, सुभाष गुप्ता, सुशील भूषण गुप्ता, एम.एल. अनेजा, राकेश गौतम, नरेश गुप्ता, प्रवेश शर्मा, संजय पुरी, वरुण गुप्ता, शशांक गुप्ता, पंकज दुआ, सतीश शर्मा, रोहित शर्मा, नवनीत अरोड़ा, संजय हंस, विनोद कामरा, विनोद मलिक, सतपाल आर्य, अनीश अरोड़ा, हरबंस, कीर्ति करण गोयल, ललित कुमार, राजकुमार शर्मा, मुनीश जैन, गोपाल शरण, जतिन अरोड़ा, कमल कुमार,  आनन्द गुप्ता, अमन गुप्ता, ललित मैनी, कमल अरोड़ा, तरुण मैहता, तेज कृष्ण,  सतीश अरोड़ा सहित अन्य वकील भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.