जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा के निर्देश पर यह चुनाव छह अप्रैल को होना तय हुआ है। चुनावी प्रक्रिया की देखरेख के लिए प्रदीप भंडारी को आरओ बनाया गया है। साथ में सुधाकर मित्तल, पे्रम सिंह कश्यप और कैलाश चौहान एआरओ की भूमिका निभाएंगे।
सोमवार को बार रूम में पत्रकारों से बातचीत में आरओ प्रदीप भंडारी ने चुनाव की तारीख की घोषणा की और चुनाव प्रक्रिया की रूपरेखा बताई। उन्होंने बताया कि 28 मार्च से 31 मार्च तक सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 29 मार्च को अवकाश रहेगा। दो अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
दो अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे के बीच वकील अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। प्रदीप भंडारी ने बताया कि नामांकन पत्र जिला बार एसोसिएशन के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। चुनाव छह अप्रैल को सुबह आठ बजे से दोपहर 3.30 बजे तक होगा और इसी दिन शाम को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। बैनर और पार्टियों पर रोक लगाने के निर्देश आरओ प्रदीप भंडारी ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को सौहार्दपूर्ण माहौल में करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव कमेटी ने निर्णय लिया है कि उम्मीदवारों को कोर्ट परिसर में बैनर लगाने की इजाजत नहीं होगी। पार्टियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। अगर किसी उम्मीदवार वकील की शिकायत कमेटी के पास आती है तो कार्रवाई की जाएगी।