युवा ग्रामीण विकास मंडल करनाल द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर मंगल कालोनी नि:शुल्क शिक्षा केंद्र संचालित किया जा रहा है जिसमें असहाय, बेसहारा, मंदबुद्धि, दिव्यांग, नेत्रहीन व कूड़ा बीनने वाले गरीब बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाई लिखाई करवाई जा रही है जिसमें बच्चों को पाठ्य सामग्री व स्कूल वर्दी तथा शूज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जिसमें 149 बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है।
इसी कड़ी के तहत संस्था द्वारा कुरुक्षेत्र धार्मिक स्थलों का भ्रमण यात्रा का आयोजन, गुरुद्वारा डेरा कार सेवा से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.पी. लाठर, सीए व नरेश बराना, निफा के प्रधान व जोगिन्द्र वाई सी.ओ कर्ण स्टेडियम, विशिष्ट अतिथि पी.आर. नाथ, दिलबाग कादियान, कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश मिश्रा, उमेश शर्मा, रविदत शर्मा ने की।
मुख्य अतिथि एस.पी. लाठर व नरेश बराना, जोगिन्द्र सिंह वाईसीओ ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर के स्कूल संस्थापक नाहर सिंह कटारियां की अगुवाई में गरीब बच्चों के लिए शिक्षा की जो अलख जगाई है वो बेहद सराहनीय कार्य है। स्कूल के संस्थापक नाहर सिंह कटारिया ने कुरुक्षेत्र भ्रमण की यात्रा की जानकारी दी उन्होंने बताया कि बच्चों को कुरुक्षेत्र के चिडिय़ा घर से पनोरमा, ज्योतिसर, तारामण्डल, बिरला मंदिर, ब्रह्म सरोवर, माता वैष्णों देवी गुफा मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे और डेरा कार सेवा गुरुद्वारा से सीए एस.पी. लाठर, नरेश बराना, जोगिन्द्र ने हरी झंडी देकर यात्रा की शुरुआत की।
इस अवसर पर पी.आर.नाथ, दिलबाग कादिया, राकेश मिश्रा ने बताया कि शिक्षा का कार्य बहुत बड़ा सराहनीय कार्य है। इस यात्रा में 29 बच्चों व स्कूल स्टाफ को नि:शुल्क यात्रा में शामिल कर धार्मिक स्थलों के भ्रमण पर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले कभी भी इस प्रकार के धार्मिक स्थलों का भ्रमण नहीं किया।
सरस्वती विद्या मंदिर ने मंगल कालोनी करनाल ने यह पहल की और इस प्रकार के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक स्थल की यात्रा करवाकर अपने देश की संस्कृति से जोडक़र ताकि यह समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके। इस अवसर पर समाजसेवी उषा रानी, स्कूल मुख्याध्यापिका कुसुमलता, अध्यापक अंजलि, रीतू गर्ग, सुनील गर्ग, सिखा, अन्नू, दीपक कुमार, सागर, पी.आर. नाथ, दिलबाग कादियान, उमेश शर्मा, राकेश मिश्रा, रविदत्त शर्मा, राखी, सावन, मान साहब, गौरव, सूरज, सरस्वती मंदिर मंगल कालोनी के नि:शुल्क शिक्षा केंद्र के सभी बच्चे उपस्थित रहे।