असंध में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झिंडा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने, उन्हें अपमानित करने तथा शहीद भगत सिंह के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संस्थाओं ने कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को संस्थाओं के प्रतिनिधि जिला सचिवालय में इक्टठा हुए और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर असंध थाना के इंस्पेक्टर को बर्खास्त कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।
एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि 22 मार्च को असंध मे कब्र चौक का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने बारे जब कई संस्थाओं ने वहां शहीद भगत सिंह की फोटो लगाई तो पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंचकर जगदीश सिंह झिंडा को गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ बदसुलूकी की गई व सरेआम बाजार में र्दुव्यवहार किया। शहीद भगत सिंह के बारे भी अपशब्दों का प्रयोग पुलिसकर्मियों ने किया। पुलिसकर्मियों के अभद्र व्यवहार की राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने निंदा की है।
आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई। इस अवसर पर रविदत्त, अनिल कुमार, जोगिंद्र सिंह, सूरत सिंह, राम कुमार, अंग्रेज सिंह, राजबीर सिंह, रिषीपाल, सतबीर, हरप्रीत सिंह नरूला, हरभजन सिंह सरां, जगजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, हरविंद्र सिंह, सुखवंत सिंह, गुनीत सिंह, गुरदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इन संस्थाओं व राजनीतिक दलों ने की निंदा शहीद भगत सिंह मंच असंध, समाज सुधारक कमेटी असंध, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, इंडियन नेशनल लोकदल, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी युवा विंग, कांग्रेस पार्टी, जिला बनाओ कमेटी असंध, जनता अकाली दल, सीपीएम, सीपीआई,भारतीय किसान यूनियन, बार एसोसिएशन असंध, निहंग सिंह जत्थे बंदी, युवा मंच असंध।