करनाल पुलिस की युनिट एंटी आटो थेफट के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताष सिंह ने अपनी टीम के साथ मेरठ रोड़ करनाल पर आवर्धन नहर पूल पर नाकाबंदी करके वहां से गुजरने वाले वाहनों की चैकिंग की।
चोरी की मोटर साईकिल थे वाहन चोर
तभी पुलिस टीम ने एक मोटर साईकिल सवार दो युवकों को रूकने का ईषारा किया, जो पुलिस को सामने देख भौचके रह गए। वे मोटर साईकिल छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन वहां पर तैनात पुलिस कर्मीयों ने मुस्तैदी का परिचय देते हुए आरोपीयों को धर दबोचा। पुलिस टीम के पूछने पर आरोपी….. 1. सुषील उर्फ सिल्लु और 2. राजेन्द्र शर्मा दोनों वासीयान फरीदपूर थाना घरौंडा जिला करनाल ने बताया कि उन्होंने यह मोटर साईकिल थाना घरौंडा क्षेत्र से चोरी की है और वे इसे बेचने के इरादे से यु.पी. जा रहे थे।
रिमांड पर लेकर की पूछताछ
पुलिस टीम ने दिनांक 21.03.18 को आरोपीगण को माननीय अदालत के सामने पेषकर एक दिन के रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ कि दौराने पूछताछ आरोपीयों मोटर साईकिल चोरी की 02 ओर वारदातों का खुलासा किया। जो पुलिस ने आरोपीयों की निषानदेही पर बरामद की। आरोपीयों से कुल 03 मोटर साईकिल बरामद हुई, जो उन्होंने 02 थाना घरौंडा और 01 थाना शहर क्षेत्र से चोरी की थी।पूछताछ के दौरान आरोपीयों ने थाना घरौंडा क्षेत्र से एक मोबाईल चोरी की वारदात भी कबुल की।
पहले भी चोरी के मामलों में जा चुका है जेल
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में सामने आया कि आरोपी सुषील पहले भी चोरी के कई मामलों में आरोपी था और इनके संबंध में वह जेल भी जा चुका है।